ओडिशा के बालासोर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फिर फरार हो गया. घटना के दो दिन बाद उस व्यक्ति का शव एक नदी में बरामद हुआ है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना जिले के कमरदा थाना क्षेत्र के दाहामुंडा गांव की है. मृतक की पहचान 44 वर्षीय प्रशांत जेना के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि प्रशांत का उसकी पत्नी 32 वर्षीय दोरनी जेना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में प्रशांत ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों पांच वर्षीय कार्तिक और दो वर्षीय गणेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: 'तू मेरी बात नहीं सुनती...', पति ने पहले पत्नी पर किया जानलेवा हमला, फिर 6 माह की दुधमुंही बच्ची का कर दिया कत्ल
हमले से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को तुरंत कमरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सभी का इलाज जारी है और हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस बीच दोरनी के पिता ने कमरदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. दो दिन बाद मंगलवार को गांव के पास सुवर्णरेखा नदी में प्रशांत का शव बरामद हुआ. शव के पास घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी मिली है. जलेश्वर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) मानस कुमार देव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि प्रशांत ने आत्महत्या की है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.