scorecardresearch
 

ओडिशा: उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने खुद को लगा ली थी आग, हाल जानने भुवनेश्वर AIIMS पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

ओडिशा के बालासोर कॉलेज की बीएड छात्रा ने शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न और कॉलेज प्रशासन की चुप्पी से परेशान होकर प्रिंसिपल ऑफिस के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. छात्रा का इलाज एम्स भुवनेश्वर में हो रहा है. मामले में आरोपी शिक्षक गिरफ्तार और प्रिंसिपल सस्पेंड कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
खुद को आग लगाने वाले उत्पीड़न की पीड़िता का हाल जानने AIIMS पहुंचे केंद्रीय मंत्री. (Photo- Screengrab)
खुद को आग लगाने वाले उत्पीड़न की पीड़िता का हाल जानने AIIMS पहुंचे केंद्रीय मंत्री. (Photo- Screengrab)

ओडिशा के बालासोर जिले के फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज की एक बीएड की छात्रा ने यौन उत्पीड़न और संस्थान की चुप्पी के खिलाफ विरोध जताते हुए कॉलेज प्रिंसिपल के चेंबर के सामने खुद को आग लगा ली थी. छात्रा करीब 90 प्रतिशत जल चुकी है और इस समय एम्स भुवनेश्वर में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.  आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान छात्रा का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

छात्रा के साथ एक अन्य छात्र भी जलने से घायल हुआ था, जो उसे बचाने की कोशिश कर रहा था. साथी छात्रों के मुताबिक, छात्रा पिछले कई हफ्तों से मानसिक रूप से परेशान थी. आरोप है कि इंटीग्रेटेड बीएड डिपार्टमेंट के प्रमुख समीर कुमार साहू छात्रा से बार-बार अनुचित मांगें कर रहे थे और ऐसा न करने पर नंबर काटने और फेल करने की धमकी दे रहे थे.

यह भी पढ़ें: ओडिशा: एचओडी के उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने खुद को लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार... प्रिंसिपल सस्पेंड

प्रिंसिपल और स्थानीय पुलिस को छात्रा ने दी थी शिकायत

छात्रा ने कॉलेज प्रिंसिपल और स्थानीय पुलिस दोनों को शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. कॉलेज की ओर से एक आंतरिक जांच समिति बनी थी, लेकिन वह किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. छात्रा ने आत्मदाह से पहले कॉलेज प्रिंसिपल से मुलाकात की थी.

Advertisement

अस्पताल पहुंचकर शिक्षा मंत्री ने छात्रा के सेहत की जानकारी ली

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी एम्स भुवनेश्वर पहुंचे और छात्रा की सेहत की जानकारी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री से बात कर छात्रा के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. बालासोर एसपी राज प्रसाद ने पहले बताया था कि आरोपी शिक्षक को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया. फोरेंसिक टीम ने भी मामले की जांच की है. आंतरिक रिपोर्ट की भी समीक्षा की जा रही है. पुलिस ने कहा कि छात्रा की हालत अभी भी गंभीर है और जांच तेजी से चल रही है.

यह भी पढ़ें: ओडिशा: एक ही गोत्र में शादी करने पर आदिवासी जोड़े को हल से बांधकर गांव में घुमाया गया

घटना के बाद आरोपी शिक्षक को किया गया अरेस्ट

घटना के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समीर साहू को गिरफ्तार कर लिया और कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को सस्पेंड कर दिया गया. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच एक वरिष्ठ महिला अधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement