scorecardresearch
 

NEWSWRAP- पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

राजधानी दिल्ली में अनलॉक-4 में कई तरह की व्यवसायिक गतिविधियों को वापस शुरू करने की छूट दी गई है. मेट्रो सेवा भी कुछ दिन में शुरू होने वाली है. क्या रिया अपने भाई से सुशांत के लिए अपने भाई शोविक से ड्रग्स मंगवाती थी? NewsWrap में पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

अनलॉक-4 में कई तरह की व्यवसायिक गतिविधियों को वापस शुरू करने की छूट दी गई है. मेट्रो सेवा भी कुछ दिन में शुरू होने वाली है. क्या रिया अपने भाई से सुशांत के लिए अपने भाई शोविक से ड्रग्स मंगवाती थी? NewsWrap  में पढ़ें, गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. दिल्ली में 9 सितंबर से खुल जाएंगे पब और बार, की जा सकेगी शराब सर्व

अनलॉक-4 में कई तरह की व्यवसायिक गतिविधियों को वापस शुरू करने की छूट दी गई है. मेट्रो सेवा भी कुछ दिन में शुरू होने वाली है. इस बीच नई जानकारी सामने आई है कि दिल्ली में 9 सितंबर से पब और बार को खोलने की इजाजत दे दी गई है.

2. रिया-शोविक के ड्रग कनेक्शन का खुलासा, सामने आई व्हाट्सएप चैट

क्या रिया अपने भाई से सुशांत के लिए अपने भाई शोविक से ड्रग्स मंगवाती थी? आज तक/इंडिया टुडे को रिया और उनके भाई शोविक के बीच मार्च 2020 की व्हाट्सएप चैट हाथ लगी है. इसमें रिया किसी शख्स के बारे में बता रही है कि वो दिन में 4 बार ड्रग्स भरकर सिगरेट पीता है. रिया सीधा सीधा अपने भाई से ड्रग्स की डिमांड भी करती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

3. कौन हैं अफगान प्रोजेक्ट में काम कर रहे दो भारतीय, जिन्हें बैन कराने UNSC पहुंचा PAK

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रतिबंधित सूची में शामिल करने के लिए अंगारा अप्पाजी, गोबिंद पटनायक, अजय मिस्री और वेणुमाधव डोंगारा का नाम दिया था.

4. प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा- युवाओं को रोजगार दिए बिना कैसे बनेंगे आत्मनिर्भर?

युवाओं के रोजगार से जुड़े मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए प्रियंका गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट किया. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में सवाल किया है कि युवाओं को रोजगार दिए बिना कैसे बनेंगे आत्मनिर्भर?

5. दिल्ली से सटे मुरथल में मशहूर सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारियों को कोरोना

मुरथल के ढाबों का स्वाद अब लोगों के लिए आफत बन गया है क्योंकि हरियाणा के सोनीपत प्रसिद्ध सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटव मिले हैं. सोनीपत में कोरोना का कहर लगातार जारी है, पिछले 24 घंटे में जिले में 191 नए मामले सामने आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement