गुड मॉर्निंग! आज 9 जून है. 1964 में आज के ही दिन लाल बहादुर शास्त्री ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. अब आइए, जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?
पॉलिटिकल प्लैटर और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र की सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के 11 साल पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार 3.0 के भी एक साल पूरे हो गए हैं. 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे और 9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले एनडीए ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी. मोदी सरकार के 11 साल और तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर बीजेपी विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू कर रही है.
इलेक्शन एक्सप्रेसो और राहुल गांधी बनाम चुनाव आयोग... महाराष्ट्र विधानसबा चुनाव में धांधली को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर हंगामा मचा हुआ है. देवेंद्र फडणवीस ने राहुल पर जनता के जनादेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया है.
बिहार का तड़का और चिराग का बोल्ड मूव... चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने ऐलान किया है कि वह बिहार विधानसभा में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
तमिल तड़का और बीजेपी का तमिलनाडु मिशन... केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 में होने जा रहे तमिलनाडु चुनाव में डीएमके सरकार की हार की भविष्यवाणी की. शाह ने कहा कि मैं रहता तो दिल्ली में हूं, लेकिन मेरे कान तमिलनाडु में लगे रहते हैं. यहां के मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि अमित शाह, डीएमके को नहीं हरा सकते. स्टालिन साहब आप सही कहते है, मैं डीएमके को नहीं हरा सकता, लेकिन तमिलनाडु की जनता डीएमके को हरा सकती है.
बिटर कप और बेंगलुरु भगदड़ की जांच... कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु भगदड़ मामले में कार्यक्रम का आयोजन कराने से इनकार किया है जबकि बीजेपी ने उनके और डिप्टी सीएम शिवकुमार के इस्तीफे की मांग की है.
क्राइम करी और मेंगलुरु मर्डर... एनआईए एक मई को मेंगलुरु में हुए बजरंग दल के पूर्व नेता सुहास शेट्टी की हत्या की जांच करेगी. इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किाय गया है.
बंगाल विधानसभा का मॉनसून सत्र... पश्चिम बंगाल विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इसके हंगामेदार रहने के आसार हैं.
मणिपुर मसाला और तेज होते प्रदर्शन... मणिपुर में मैतेई नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन लगातार तेज हो रहे हैं.
दिल्ली में बच्ची की मौत... दिल्ली के भजनपुरा में नौ साल की बच्ची की लाश सूटकेस में मिलने के बाद इलाके में प्रदर्शन हो रहे हैं. बच्ची की परिवार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
गोवा का घी... गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के एक आदेश को पलट दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया था. लेकिन गोवा के सीएम ने उनके इस फैसले को पलट दिया.
ट्रैवल तड़का... ट्रैवल सीजन की वजह से हिमाचल प्रदेश, हरिद्वार, देहरादून और आसपास के इलाकों में पर्यटकों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है.
ग्लोबल ग्रेवी... अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस के प्रदर्शनों को कुचलने के लिए नेशनल गार्ड की तैनाती कर दी है. इस दौरान 44 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 12 देशों पर बैन का ट्रंप का फैसला आज से लागू हो गया है.
ओवैसी की मानवीय अपील... AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार से गाजा नरसंहार को खत्म करने में मदद करने का अनुरोध किया है.
अब चलते-चलते... मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष कर पूरा कर लिया है. मणिपुर में अशांति है तो दिल्ली में बच्ची की मौत पर हंगामा बरपा हुआ है. इन सबके बीच हम आज के दिन का जश्न मना रहे हैं, जब 1964 में आज के ही दिन लाल बहादुर शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.