लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर निगरानी और सुरक्षा के लिए भारत ने सीमा पर एक और एयरबेस का काम शुरू कर दिया है. सुरक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 13,000 फीट से अधिक ऊंचा ये नया एयरबेस, लद्दाख में निगरानी बढ़ाने के लिए लड़ाकू विमान, नए रडार और उन्नत ड्रोन संचालित कर सकता है. इस एयरबेस को तैयार करना, लगातार आक्रामक होते रहे चीन के खिलाफ आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाने की योजना का हिस्सा है. हालांकि साल 2020 के बाद उस जैसी कोई झड़प नहीं हुई है, लेकिन तनाव बढ़ने के तीन साल बाद से दोनों पक्षों की ओर से तैनाती बढ़ी हुई है. लड़ाकू अभियानों के लिए तीसरा एयरबेस एलएसी के करीब न्योमा में बनेगा.
न्योमा एयरबेस पर काम शुरू
सुरक्षा मामलों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से 50 किमी से भी कम दूरी पर न्योमा एयरबेस पर काम शुरू हो गया है. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जल्द ही काम की समीक्षा करने और इसकी शुरुआत करने के लिए न्योमा का दौरा कर सकते हैं. यह लद्दाख में तीसरा एयरबेस होगा जहां से लड़ाकू विमान ऑपरेट कर सकेंगे, अब तक लेह और थोइस ऐसे बेस हैं जिनके पास यह क्षमता है.
चीन ने भी सीमा पर बढ़ाई हैं सुविधाएं
2020 में चीन के साथ सैन्य टकराव शुरू होने के बाद से भारतीय वायु सेना ने लद्दाख में आक्रामक रुख बनाए रखा है. चीन ने लद्दाख की सीमा वाली एलएसी के पास सुविधाएं बढ़ा दी हैं और ऐसे उदाहरण भी आए हैं जब चीनी लड़ाकू जेट भारत की सुरक्षा के बेहद करीब उड़ा भरते देखे गए. लद्दाख में तनाव के बीच चीन ने भारत की सीमा से लगे क्षेत्रों में अपने मौजूदा एयरबेस का विस्तार करते हुए नए निर्माण करके अपनी वायु सेना सुविधाओं को बढ़ावा दिया.
लद्दाख में तैनात किए जा रहे चार नए हेरॉन एमके2 ड्रोन
सूत्रों ने कहा कि क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारतीय वायु सेना अधिक प्रभावी निगरानी के लिए उन्नत हेरोन एमके 2 ड्रोन भी बनाएगी. सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक अधिकारी ने कहा, "हमने अपनी निगरानी क्षमताओं को बढ़ाया है और नवीनतम तकनीक को तैनात करके इसे आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं जो हमें चीनी गतिविधियों पर और भी गहराई से नजर रखने में सक्षम बनाएगी." सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने हाल ही में चार नए हेरॉन एमके2 ड्रोन खरीदे हैं जो मौजूदा बेड़े के उन्नत संस्करण हैं और इन्हें लद्दाख में तैनात किया जा रहा है. टैंक, तोपखाने बंदूकों से सेना की बढ़ी तैनाती जारी है.
2020 में शहीद हुए थे 20 भारतीय सैनिक
2020 में गलवान घटना के बाद सैन्य संघर्ष के चरम पर था जहां चीनियों से लोहा लेते हुए 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. इसके बाद लद्दाख में भारतीय तैनाती बढ़ा दी गई. बढ़ी हुई तैनाती अभी भी जारी है क्योंकि पूरी तरह से डी-एस्केलेशन या डी-इंडक्शन नहीं हुआ है.
सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने अपने परिवहन बेड़े पर दबाव डालते हुए 68,000 से अधिक सैनिकों को अग्रिम स्थानों पर तैनात किया और 90 टैंक, 330 इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन - रूसी बीएमपी, कई तोपखाने बंदूकें, जिनका कुल भार 9000 टन से अधिक है, उन्हें एयरलिफ्ट किया. महत्वपूर्ण राडार और सतह से हवा में निर्देशित हथियार प्रणालियों जैसी संपत्तियों को भी एयरलिफ्ट किया गया. अधिकारियों ने कहा कि जबकि ये संपत्तियां वहीं बनी हुई हैं, उनमें नई संपत्तियां भी जोड़ी जा रही हैं. बता दें कि, पूर्वी लद्दाख में तनाव कम करने पर चर्चा के लिए कोर कमांडर स्तर की 19वें दौर की वार्ता 14 अगस्त को होने वाली है.