scorecardresearch
 

मुंबई: नवनीत राणा का लीलावती अस्पताल में हुआ MRI स्कैन, Spondylitis की शिकायत बता रही हैं MP

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा जेल से रिहा होने के बाद लीलावती अस्पताल में हैं. गर्दन में दर्द की शिकायत होने पर उनकी MRI जांच कराई गई है. इससे पहले उनकी लीलावती अस्पताल से ही रोते-बिलखते हुए तस्वीरें सामने आई थीं.

Advertisement
X
मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज करातीं सांसद नवनीत राणा (फोटो-ANI)
मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज करातीं सांसद नवनीत राणा (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लीलावती अस्पताल में हुई जांच
  • 13 दिन तक जेल में रहे राणा दंपति

मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री को बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली सांसद नवनीत राणा अब जेल से बाहर आ गई हैं. लेकिन उन्हें जब से रिहा किया गया है, तब से वह बीमार चल रही है. बता दें कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने गर्दन समेत शरीर के कई हिस्सों में दर्द के साथ स्पॉन्डिलाइटिस की शिकायत की है. इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी MRI जांच की गई. इसके साथ ही डॉक्टरों ने फुल बॉडी चेकअप भी किया.

सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा 13 दिन तक जेल में रहे थे. जेल से रिहा होते ही नवनीत को मेडिकल चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल लाया गया था, यहां चेकअप के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया था. यहां सांसद नवनीत ने स्पॉन्डिलाइटिस की शिकायत का जिक्र किया. इसके बाद उनकी MRI जांच की गई.

 

एजेंसी के मुताबिक इससे पहले नवनीत राणा की कुछ तस्वीरें सामने आई थी. इन तस्वीरों में नवनीत बिलख-बिलख कर रोती हुई नजर आ रही थीं. तस्वीरों में दिख रहा था कि उनके पति रवि राणा उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी तरफ से जेल में रहते हुए भी लगातार अपनी सेहत का हवला दिया गया था. उनका तब ये भी आरोप था कि जेल प्रशासन उनकी जरूरतों पर ध्यान नहीं दे रहा है.

Advertisement

दरअसल नवनीत राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला किया था. उसके बाद शिवसैनिकों ने जमकर बवाल काटा. जमीन पर काफी तनाव देखने को मिला और खूब नारेबाजी हुई. बाद में पुलिस ने दंपति राणा पर राजद्रोह के तहत मामला दर्ज कर लिया और 23 अप्रैल को उनकी गिरफ्तारी हो गई.


 

Advertisement
Advertisement