scorecardresearch
 

'नवनीत राणा मांगे माफी, राज ठाकरे पर भी होगी कार्रवाई', एक्शन के मूड में उद्धव सरकार

मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एक्‍ट 1888 के सेक्‍शन 488 के तहत राणा दंपति के घर के बाहर नोटिस चस्‍पा की गई है. इसमें कहा गया है कि राणा दंपति के घर में अवैध निर्माण किए गए हैं, जिसकी जांच करने के संबंध में मुंबई महानगरपालिका ने घर के दरवाजे पर नोटिस लगाई है.

Advertisement
X
सांसद नवनीत राणा और उनके पति MLA रवि राणा
सांसद नवनीत राणा और उनके पति MLA रवि राणा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज ठाकरे हो सकती है कार्रवाई
  • महाराष्ट्र की सियासत में हलचल

मुंबई सेशन कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को शर्तों के साथ बुधवार को जमानत दे दी. लेकिन इसके बाद भी राणा दंपति की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. बीएमसी ने सोमवार को राणा के खार स्थित फ्लैट के बाहर एक नोटिस चस्पा किया था. इस नोटिस के मुताबिक, बीएमसी यह निरीक्षण करेगी कि राणा के प्लैट पर अवैध निर्माण तो नहीं किया गया. इसको लेकर बीएमसी की एक टीम गुरुवार को राणा दंपति के घर भी गई, लेकिन वहां किसी के नहीं मिलने पर बैरंग वापस लौट गई.  

इस पर नवनीत राणा के पति रवि राणा का कहना है कि नवनीत की तबीयत ठीक नहीं है. उनको अभी भी काफी दर्द है. उन्होंने कहा कि जब मैं जेल में था, तब मेरे घर पर बीएमसी ने नोटिस लगायी थी. जब हम नहीं थे तो बीएमसी की टीम दो बार घर आई थी. लेकिन जब आज (शुक्रवार) मैं बीएमसी की मदद के लिए आया कि वो घर पर आएंगे और उनको जो देखना है वो देखेंगे. लेकिन दोपहर डेढ़ बजे तक कोई नहीं आया. नवनीत की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मैं उनके साथ हूं. रवि ने उनके साथ हुई कार्रवाई को नफरत और द्वेष की राजनीति का आरोप लगाया है.  

नवनीत राणा से माफी का सवाल ही नहीं उठता: पाटिल

वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप पाटिल ने मामले पर आजतक से खुल कर बात की है. पाटिल ने कहा कि पुलिस ने सोच कर राजद्रोह का चार्ज लागाया था. अब कोर्ट ने कुछ टिप्पणी की है, लेकिन जो नवनीत राणा करने जा रही थीं, वो गलत था. पाटिल ने कहा कि नवनीत राणा से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता, अपनी हरकत के लिए उन्हें ही माफी मांगनी चाहिये. जिस तरह उन्होंने माहौल बिगाड़ा वो बहुत ही गलत था. 

राज ठाकरे के खिलाफ भी होगी कार्रवाई: पाटिल

Advertisement

इस दौरान पाटिल ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, अगर जांच के बाद लगता है तो और कड़ी धाराएं लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इसके आगे ऐसी रैली को इजाजत देनी है कि नहीं ये वहां की पुलिस तय करेगी. गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. 

'केंद्र से सुरक्षा देना गलत'

वहीं नवनीत राणा को मिली सुरक्षा पर भी पाटिल ने हमला बोला, उन्होंने कहा कि केंद्र से सुरक्षा देना गलत है. लेकिन ऐसी सुरक्षा लेकर कुछ भी करना कि आप किसी भी घर के बाहर जाकर आंदोलन की धमकी दें... यह गलत है. उन्होंने कहा कि केंद्र बनाम राज्य एजेंसी का संघर्ष न हो इसकी कोशिश है, लेकिन दुर्भाग्य से केंद्रीय एजेंसियां ज्यादती कर रही हैं. 

क्या है मामला

बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. लेकिन, उन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने नवनीत राणा पर भड़काऊ बयानबाजी, समाज में अशांति फैलाने के आरोपों के तहत 153 A का मामला दर्ज किया था. बाद में दोनों पर पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया था. हालांकि तबीयत खराब होने की वजह से नवनीत राणा को जेल से लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement