Bullet Train: कहां तक पहुंचा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का काम? रेल मंत्रालय ने दिया ये अपडेट
Mumbai–Ahmedabad Bullet Train: रेल मंत्रालय ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड ट्रेन के लिए 25 किमी से ज्यादा का वायाडक्ट यानी पुल तैयार कर लिया गया है. रेलवे ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है.
मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड ट्रेन का काम पूरे जोरो-शोरों से चल रहा है. रेलवे समय-समय पर इस महत्वकांशी परियोजना के बारे में अपडेट देता रहता है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों का इंतजार कब खत्म होने वाला है. रेल मंत्रालय ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड ट्रेन के लिए 25 किमी से ज्यादा का वायाडक्ट यानी पुल तैयार कर लिया गया है.
मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट पर अपडेट
गुजरात में परियोजना के तहत 25.28 किमी का वायाडक्ट पूरा हो गया है जिसमें वडोदरा के पास 5.7 किमी का निरंतर वायाडक्ट और विभिन्न स्थानों पर 19.58 किमी का निर्माण शामिल है.
इसके अलावा गुजरात और डीएनएच के सभी 8 जिलों से गुजरने वाले ट्रैक के साथ-साथ निर्माण कार्य जोरों से शुरू हो गया है.
New Milestone in Bullet train project: Viaduct Installation over 25km completed. pic.twitter.com/Ayl4OoJfx3
- Pile work: 227.62 km
- Pier work: 126.44 km
- 21.44 km Girders launched
- First Rail Level slabs of 50 m each at Surat and Anand stations have been cast pic.twitter.com/p3NPz9Hptf
बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai-Ahmedabad bullet train project) 508 किलोमीटर की है और इसका अधिकतर हिस्सा गुजरात में पड़ता है. परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) को महाराष्ट्र में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और ठाणे, विरार तथा बोइसर में नेटवर्क विकसित करना है.