scorecardresearch
 

घर की दीवार ढहने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, केरल के कई जिलों में भारी बारिश से तबाही

केरल में भारी बारिश की वजह से एक घर की दीवार ढह गई जिससे मां-बेटे की मौत हो गई. बता दें कि केरल में लगातार भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं. अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए मलंकारा और कल्लारकुट्टी बांधों के शटर खोल दिए गए हैं. इस वजह से पेरियार, मुथिराप्पुझा, थोडुपुझा और मुवत्तुपुझा नदियों के तटों पर रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
X
केरल में दीवार ढहने से मां-बेटे की मौत (फोटो - MetaAI)
केरल में दीवार ढहने से मां-बेटे की मौत (फोटो - MetaAI)

केरल में भारी बारिश की वजह से पलक्कड़ जिले में एक घर ढह गया जिससे मां और बेटे की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मध्य और उत्तरी केरल के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से दो लोगों मां और बेटे की मौत हो गई. इस बारिश ने राज्य में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है.

यह घटना पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी थाना क्षेत्र के कोट्टेकड़ में हुई है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 53 साल की सुलोचना और उनके 33 साल के बेटे रंजीत के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि जब मां और बेटा सो रहे थे तो उनके पुराने घर के अंदर की दीवार उनके ऊपर गिर गई, जिससे दबकर उनकी मौत हो गई. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें मृत पाया.

अधिकारियों ने बताया कि मध्य और उत्तरी जिलों के कई इलाकों से पेड़ उखड़ने और मामूली भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं हैं.

अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए मलंकारा और कल्लारकुट्टी बांधों के शटर खोल दिए गए हैं. इस वजह से पेरियार, मुथिराप्पुझा, थोडुपुझा और मुवत्तुपुझा नदियों के तटों पर रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement