मॉनसून ने लगभग आधे भारत को कवर कर लिया है. IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज यानी 20 जून को दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर पश्चिमी बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में एंट्री कर ली है.
मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार
इसके अलावा उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भी मॉनसून आने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. वहीं, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों में मॉनसून दस्तक दे सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो बिहार के कई जिलों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. अब जल्द ही दक्षिण पश्चिम मॉनसून गुजरात, महाराष्ट और मध्य प्रदेश में भी आगे बढ़ेगा और पूरे इलाके को कवर कर लेगा. बिहार में मॉनसून की दस्तक के बाद अगले 3 से 4 दिनों में यूपी में मॉनसून की एंट्री होने की संभावना है.
दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री?
दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोगों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में 30 जून के आसपास मॉनसून की एंट्री हो सकती है. फिलहाल दिल्ली में मौसम में फेरबदल देखने को मिलता रहेगा. मॉनसून आने के बाद ही दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
इन राज्यों में पहुंच चुका है मॉनसून
अब तक केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सभी हिस्सों, दक्षिणी महाराष्ट्र के अधिकतर क्षेत्रों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा के कुछ भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अधिकतर हिस्सों, सिक्किम और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में 12 जून तक मानसून दस्तक दे चुका था.