उत्तराखंड के विकासनगर में लैंडस्लाइड की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. कालसी-चकराता रोड पर पहले से ही मलबा हटाने का काम चल रहा था, तभी पहाड़ पर हलचल हुई. पहले कुछ पत्थर गिरे फिर मानो मलबे का सैलाब सा आ गया. दोनों तरफ गाडियों को समय रहते रोक दिया गया. हालांकि काफी देर तक पहाड़ से पत्थर गिरते रहे.
इसके अलावा उत्तराखंड के विकासनगर में काटा पत्थर के पास कार बह गई. नरोखाले में अचानक जलसैलाब आ गया. इस दौरान एक कार ड्राइवर ने पानी की लहरों को हल्के में लिया, जिसके चलते भारी भरकम कार सैलाब में फंस गई और तिनके की तरह बहने लगी. रोड से बहते हुए कार सड़क के नीचे अटकी गई, जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला.
राजस्थान पर बादलों का पहाड़ टूट पड़ा है. राज्य के 13 जिलों में मूसलाधार बरसात ने जिंदगी पर मानो फुलस्टॉप लगा दिया हो. अलवर, कोटा, चित्तौड़गढ़, पाली, भरतपुर जैसे जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं. पाली मारवाड़ क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं.
उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में गंगा नदी उफान पर है. गंगा का पानी बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गया है. जैसे ही लेटे हनुमानजी के मंदिर में गंगाजी का प्रवेश हुआ भक्तों ने जयकारा लगाना शुरू कर दिया. हनुमान मंदिर में गंगा प्रवेश को शुभ माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि गंगा हनुमान को स्नान कराने के लिए आती है और स्नान के बाद हनुमान विश्राम करते हैं. मंदिर में गंगा के प्रवेश पर विशेष पूजा की गई, सुंदरकांड औऱ हनुमान चीलासा का भी पाठ हुआ.