scorecardresearch
 

MNS Leader Attack: संदीप देशपांडे पर हमले के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को हिरासत में लिया

MNS के महासचिव संदीप देशपांडे पर शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान क्रिकेट बैट और स्टंप से लैस नकाबपोश लोगों ने हमला किया था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और बचे हुए संदिग्धों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
राज ठाकरे के साथ संदीप देशपांडे (फाइल फोटो)
राज ठाकरे के साथ संदीप देशपांडे (फाइल फोटो)

मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) नेता संदीप देशपांडे पर हमले के मामले क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. ये दोनों भांडुप पश्चिम इलाके के रहने वाले हैं. इसके अलावा पुलिस बचे हुए संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है. 

MNS के महासचिव संदीप देशपांडे पर शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान क्रिकेट बैट और स्टंप से लैस नकाबपोश लोगों ने हमला किया था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और बचे हुए संदिग्धों की तलाश कर रही है, जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उसमें से एक संदिग्ध का नाम सोलंकी बताया जा रहा है.  

मनसे नेता ने पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया कि हमलावरों ने कहा, "तुमने वरुण, ठाकरे से पंगा लिया." उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उन्हें मारते समय अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इस मामले में शिवाजी पार्क पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.  

संदीप देशपांडे के दाहिने हाथ में दो फ्रैक्चर हुए और उनके पैर में चोटें आईं. उन्हें आनन-फानन में हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देशपांडे ने कहा कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ रोजाना सैर के लिए जाते हैं, लेकिन वे शुक्रवार को उनके साथ नहीं गए और तभी हमला हुआ.  

Advertisement

मनसे नेता ने पुलिस को अपने हमलावरों का विवरण भी दिया और कहा कि अगर वे फिर कभी उनके सामने आए तो वह उनकी पहचान कर लेंगे. हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया है. 

वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दावा कि वरुण सरदेसाई आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी हैं और इस मामले में युवा सेना के नेता का हाथ है. राणे ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से देशपांडे वरुण सरदेसाई के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. हम सभी पिछली सरकार में सरदेसाई की ताकत को जानते हैं. अब देशपांडे पर हमला किया गया है, सरदेसाई की भूमिका की जांच होनी चाहिए. 

संदीप देशपांडे की राजनीति की शुरुआत शिवसेना के छात्र संगठन भारतीय विद्यार्थी सेना से हुई थी. उस वक्त विद्यार्थी सेना का काम राज ठाकरे देखा करते थे. उन्होंने ही कॉलेज के चुनाव में संदीप देशपांडे को मौका दिया और जीत भी गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में देशपांडे को मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर हैं. इस घटना में केस दर्ज कर लिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement