scorecardresearch
 

माइग्रेंट लेबर्स के लिए ममता बनर्जी की 'श्रमश्री स्कीम'... लौटने पर 12 महीने तक देंगी 5000 रुपये

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के लिए ‘श्र्मश्री’ योजना की घोषणा की. योजना के तहत बंगाल लौटने वाले मजदूरों को एक साल तक हर महीने 5,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में 22 लाख प्रवासी मजदूर 'सोची-समझी साजिश' के तहत हमलों और परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने बंगाल के प्रवासी मजदूरों के लिए नई स्कीम लॉन्च की है. (File Photo)
ममता बनर्जी ने बंगाल के प्रवासी मजदूरों के लिए नई स्कीम लॉन्च की है. (File Photo)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए एक नई योजना का ऐलान किया. इस योजना का नाम ‘श्र्मश्री (Sramasree)’ रखा गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रवासी मजदूर वापस बंगाल लौटना चाहते हैं, उन्हें सरकार आर्थिक मदद देगी. योजना के तहत उन्हें प्रति महीने 5,000 रुपये की मदद 12 महीनों तक दी जाएगी. यह आर्थिक सहायता तब तक मिलेगी जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिल जाता.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का भाषा आंदोलन सड़क से सिनेमा घर तक पहुंच गया, आगे कहां तक जाएगा?

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में प्रवासी मजदूरों को "सोची-समझी साजिश के तहत हमलों" का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, "लगभग 22 लाख प्रवासी मजदूर और उनके परिवारों को अन्य राज्यों में परेशान किया गया है, खासकर उन राज्यों में जहां डबल इंजन की सरकारें हैं. वे योजनाबद्ध हमलों का शिकार हो रहे हैं."

बंगाली भाषा बोलने के लिए लोगों को परेशान किया जा रहा है!

Advertisement

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दे दी है ताकि प्रवासी मजदूरों को फिर से बसने में मदद मिल सके और वे अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में बंगाल से गए मजदूरों को उनकी भाषा के कारण परेशान किया जा रहा है.

बंगाल के 22 लाख प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में कर रहे काम!

ममता बनर्जी ने कहा, "सिर्फ बंगाली बोलने की वजह से उन्हें अपराधी करार दिया जा रहा है. आज 22 लाख प्रवासी मजदूर, जो पश्चिम बंगाल से अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं, बंगाली बोलने की वजह से परेशान हो रहे हैं."

यह भी पढ़ें: अखिलेश से ममता बनर्जी और पवार तक... कैसे 'वोट चोरी' कैंपेन से राहुल ने विपक्ष को किया लामबंद?

ममता बनर्जी ने साफ किया कि यह योजना केवल बंगाली प्रवासी मजदूरों के लिए होगी. उन्होंने कहा, "नई योजना श्र्मश्री जल्द ही पश्चिम बंगाल में शुरू होगी. प्रवासी मजदूर अगर बंगाल लौटते हैं तो उन्हें एक साल तक 5,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह योजना श्रम विभाग के तहत लागू की जाएगी."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement