scorecardresearch
 

नोएडा: आम्रपाली की 'गुमनाम' बायर्स वाली लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम

आम्रपाली की लिस्ट में पहली लाइन में 14वें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. लिस्ट के मुताबिक, आम्रपाली के नोएडा सेक्टर 45 वाले प्रोजेक्ट्स में धोनी के नाम पर दो पेंटहाउस (C-P5 और P6) हैं.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आम्रपाली की बेनामी फ्लैट्स की लिस्ट सार्वजनिक हुई
  • अनक्लेम फ्लैट्स की लिस्ट में धोनी का भी नाम शामिल है

आम्रपाली के नोएडा में स्थित प्रोजेक्ट्स में जिन लोगों के फ्लैट्स हैं लेकिन उन्होंने अबतक क्लेम नहीं किया है, उनकी लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम महेंद्र सिंह धोनी का भी है. आम्रपाली से जुड़ी एक लिस्ट आज के अखबारों में सार्वजनिक की गई है. इसमें उन लोगों का नाम है जिनका नोएडा में स्थित आम्रपाली प्रोजेक्ट्स में फ्लैट हैं लेकिन उन्होंने अबतक क्लेम नहीं किया है. बता दें कि धोनी हजारों असंतुष्ट खरीदारों के दबाव के बाद आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर पद से हटे थे.

अखबार की लिस्ट में पहली लाइन में 14वें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. लिस्ट के मुताबिक, आम्रपाली के नोएडा सेक्टर 45 वाले प्रोजेक्ट्स में धोनी के नाम पर दो पेंटहाउस (C-P5 और P6) हैं. ताजा नोटिस के मुताबिक, बॉयर्स को अब 15 दिनों का टाइम दिया गया है, जिसमें वह अपने फ्लैट का क्लेम करें. आम्रपाली के करीब 9500 फ्लैट इस वक्त ऐसे हैं जिनपर किसी ने क्लेम नहीं किया है.

बता दें कि पिछले महीने कोर्ट ने आदेश दिया था कि आम्रपाली के 9538 बेनामी फ्लैट्स को दोबारा बेचा जाए. फिर इससे जो पैसा मिलेगा उससे अधूरे प्रोजेक्ट का काम पूरा होगा.

दावेदार सामने नहीं आए तो क्या होगा? 

जिन फ्लैटों के दावेदार सामने नहीं आएंगे उन्हें कैंसल कर दिया जाएगा. कैंसल किए जाने वाले फ्लैटों को कोर्ट रिसीवर के निर्देशन में नए सिरे से स्कीम निकालकर बेचा जाएगा. बता दें कि अखबार में आई लिस्ट में केवल नोएडा के प्रॉजेक्टों के बायर्स हैं. वहीं, ग्रेटर नोएडा के प्रोजेक्ट्स के ऐसे बायर्स की लिस्ट अगले सप्ताह सार्वजनिक की जाएगी. 

Advertisement

वहीं लिस्ट में जिनका नाम और फ्लैट नंबर है उनको संबंधित दस्तावेज लेकर सेक्टर-76 स्थित एनबीसीसी के कार्यालय में जाकर कोर्ट रिसीवर की टीम से मिलना है, वरना फ्लैट निरस्त हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement