scorecardresearch
 

भारतीय सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ होंगे लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह, 1 दिसंबर से संभालेंगे कार्यभार

लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह को भारतीय सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक हैं. वह 1 दिसंबर को भारतीय सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह
लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ होंगे लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल
  • 1 दिसंबर से संभालेंगे कार्यभार

लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह को भारतीय सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक हैं. वह 1 दिसंबर को सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे.

नेश्नल डिफेंस अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह को महानिदेशक सीमा सड़क (DGBR) के रूप में नियुक्त किया गया था. इससे पहले उन्हें 24 दिसंबर 1982 को कोर ऑफ इंजीनियर्स में नियुक्त किया गया था. बाद में उन्होंने जम्मू और कश्मीर घाटी में सीमा सड़क कार्य बल की कमान संभाली. 

देखें आजतक LIVE TV

वह  भूटान,  मुंबई (नौसेना) में मुख्य अभियंता, और मुख्य अभियंता मुख्यालय पूर्वी कमान में प्रोजेक्ट दन्तक (बीआरओ) के मुख्य अभियंता भी रह चुके हैं. उन्होंने जनरल डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, उच्च कमान और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज पाठ्यक्रम से स्नातक किया है.

बता दें कि मेजर जनरल राजीव चौधरी को सीमा सड़क संगठन के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. चीन और पाकिस्तान की सीमाओं के साथ सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए बीआरओ जिम्मेदार है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement