पुर्तगाल की आधिकारिक यात्रा पर गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए वैश्विक एकता की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करता है और सभी देशों को इस वैश्विक लड़ाई में एकजुट होना चाहिए.
ओम बिरला पुर्तगाल की संसद के अध्यक्ष जोस पेड्रो अगुइर-ब्रैंको से द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान बोल रहे थे.
लोकसभा अध्यक्ष बिरला भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जो पुर्तगाल यात्रा के बाद 3 से 6 जून 2025 तक ब्राजील में आयोजित होने वाले 11वें BRICS संसदीय मंच में भाग लेगा.
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, सुरक्षा बलों की सराहना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए बिरला ने कहा, "यह हमला भारत की प्रगति और सामाजिक सौहार्द को बाधित करने के लिए किया गया था, लेकिन हमारे सुरक्षा बलों ने बहादुरी, सूझबूझ और साहस से इन मंसूबों को नाकाम कर दिया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर बड़ी सफलता प्राप्त की है."
भारत-पुर्तगाल संबंधों को बताया ऐतिहासिक और भविष्य उन्मुख
पुर्तगाली नेताओं के साथ चर्चा के दौरान ओम बिरला ने भारत और पुर्तगाल के ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा, "भारत और पुर्तगाल के 500 वर्षों से भी अधिक पुराने संबंध केवल व्यापार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लोगों से लोगों के रिश्तों तक फैले हुए हैं. वर्तमान में दोनों देश नवीन ऊर्जा, डिजिटल तकनीक और रक्षा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ा रहे हैं."
बिरला ने पुर्तगाल को एक भरोसेमंद और तेज़ी से उभरती अर्थव्यवस्था बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में हाल के वर्षों में 50% की वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने लोकतंत्र, शांति, बहुलवाद और मानवाधिकार जैसे साझा मूल्यों को भी भारत-पुर्तगाल संबंधों की मज़बूत नींव बताया.
भारतीय संसद का डिजिटल कायाकल्प और AI का उपयोग
भारत की संसदीय प्रक्रियाओं में हो रहे डिजिटलीकरण पर प्रकाश डालते हुए कोटा सांसद बिरला ने कहा कि भारतीय संसद ने तकनीकी नवाचार को अपनाकर शासन को अधिक पारदर्शी, कुशल और जनकेंद्रित बना दिया है. उन्होंने बताया कि डिजिटल संसद जैसी पहल के जरिए सांसदों, मंत्रालयों, नागरिकों और अन्य हितधारकों को एक साझा मंच से जोड़ा गया है.
बिरला ने कहा, “हमारी संसद शायद दुनिया की इकलौती संसद है जो 22 संवैधानिक भाषाओं में दस्तावेज़ और रीयल-टाइम अनुवाद उपलब्ध कराती है, जिससे समावेशी भागीदारी को बल मिलता है.”
तुवालू के मंत्री से हुई विशेष भेंट
लिस्बन प्रवास के दौरान बिरला ने तुवालू के गृह, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण मंत्री मान्यवर मैना टालिया से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा, जलवायु लचीलापन और रणनीतिक भागीदारी पर सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की. बिरला ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा और आतंकवाद विरोधी वैश्विक सहयोग के समर्थन के लिए तुवालू का आभार जताया.