scorecardresearch
 

एक्टर विजय की रैली में भगदड़ में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर से पूछताछ

करूर में 27 सितंबर को हुए विजय स्टैम्पीड में 41 लोगों की मौत के दौरान जीवन रक्षक एम्बुलेंस ड्राइवरों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. चालक दल ने भीड़ के बीच पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन राजनीतिक आरोपों के चलते उन्हें अब जांच में तलब किया गया.

Advertisement
X
एक्टर विजय की रैली में 27 सितंबर को भगदड़ मच गई थी. (Photo- Screengrab)
एक्टर विजय की रैली में 27 सितंबर को भगदड़ मच गई थी. (Photo- Screengrab)

करूर में भगदड़ के दौरान हमले का शिकार हुए एम्बुलेंस ड्राइवरों से पूछताछ की है. पुलिस ने एम्बुलेंस के दस्तावेज भी मांगे, जिसका इस्तेमाल भगदड़ के पीड़ितों को बचाने में किया गया था. एम्बुलेंस ऑपरेटर ने आजतक से कहा कि पांच ड्राइवरों पर हमला हुआ, लेकिन अभी तक उनके लिए कोई मुआवजा घोषित नहीं हुआ, जिन्होंने लोगों की जानें बचाईं. पुलिस ने यह भी पूछा कि एम्बुलेंस किसने बुलाया. सर्विस प्रोवाइडर ने बताया कि एम्बुलेंस पुलिस की कॉल पर ही भेजी गई थी.

27 सितंबर को TVK नेता विजय के चुनाव प्रचार के दौरान हुए भगदड़ में 41 लोगों की जानें गईं. दरअसल, इस घटना के दौरान अनेक एम्बुलेंस ड्राइवरों ने महिलाओं और बच्चों सहित घायल लोगों को बचाने का काम किया, लेकिन कुछ ड्राइवरों पर भीड़ द्वारा हमला किया गया.

यह भी पढ़ें: करूर भगदड़ मामले में एक्टर विजय भी होंगे गिरफ्तार? तमिलनाडु के मंत्री ने दिया ये जवाब

आजतक ने पहले बताया था कि एक ड्राइवर को वाहन से बाहर खींचकर भीड़ ने हमला किया था. यह अफवाह फैलाई गई थी कि खाली एम्बुलेंस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए भेजी गई थीं. यह दावा सबसे पहले AIADMK के महासचिव एडापड़ी के. पलानीसामी ने किया था, जिसके बाद अगली बार भीड़ ने एम्बुलेंस चालक दल पर हमला किया.

टीवीके नेताओं के आरोपों के बाद ड्राइवर से की गई पूछताछ

Advertisement

इस बार भी TVK नेताओं के समान आरोप जारी रहने के कारण, करूर जिला पुलिस ने SIT जांच से पहले एंबुलेंस ड्राइवरों और सेवा प्रदाताओं को पूछताछ के लिए बुलाया. एम्बुलेंस सेवा प्रदाता सूर्य ने बताया, "पुलिस ने हमारे वाहन दस्तावेज, किसने बुलाया, सूचना कैसे मिली जैसी बातें पूछीं. हमने बताया कि पुलिस ने हमें बुलाया था. चार चालक उस दिन हमले में आए, लेकिन हमने कई जीवन बचाए."

यह भी पढ़ें: 'घटनास्थल से भागना मानसिकता दर्शाता है', करूर हादसे पर एक्टर विजय को हाईकोर्ट की फटकार

ड्राइवर ने बच्ची की जान भी बचाई, मुआवजा नहीं मिला

सूर्य ने यह भी कहा कि अब तक हमले में आए ड्राइवरों के लिए कोई मुआवजा नहीं घोषित किया गया है. उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने उस रात कठिन परिस्थितियों में काम किया. एक ड्राइवर ने CPR देकर एक बच्चे की जान भी बचाई लेकिन अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement