scorecardresearch
 

रांची में महिला SI को पिकअप वैन से कुचलने वाले चारों गौ तस्करों की गिरफ्तारी

बीते दिनों हरियाणा के नूंह में अवैध खनन रोकने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इसी तरह की घटना रांची के तुपुदाना में सामने आई थी. यहां तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को बुधवार तड़के करीब तीन बजे पिकअप वैन ने कुचल दिया था. संध्या इलाके में गश्त पर थीं.

Advertisement
X
महिला एसआई संध्या रात्रि गश्त पर थीं, तभी गौ तस्करों ने कुचल दिया.
महिला एसआई संध्या रात्रि गश्त पर थीं, तभी गौ तस्करों ने कुचल दिया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस की चेकिंग देख भाग रहे थे तस्कर
  • रांची के तुपुदाना इलाके की घटना

झारखंड की राजधानी रांची में महिला सब इंस्पेक्टर को कुचलने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही अरेस्ट कर लिया था. घटना के बाद से तीन आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गौ तस्कर हैं. घटना 20 जुलाई की है. 

बीते दिनों हरियाणा के नूंह में अवैध खनन रोकने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इसी तरह की घटना रांची के तुपुदाना में सामने आई थी. यहां तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को बुधवार तड़के करीब तीन बजे पिकअप वैन ने कुचल दिया था. संध्या इलाके में गश्त पर थीं. पुलिस को सूचना मिली थी कि गौ तस्कर निकलने वाले हैं. इस दौरान सघन चेकिंग शुरू कर दी गई. गौ तस्करों ने पुलिस को देखा तो वाहन की स्पीड बढ़ा दी और एसआई टोपनो को कुचल दिया. संध्या 2018 बैच की महिला एसआई थीं.

इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. रांची के एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि अब तक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी की घटना में संलिप्तता है. एसआई संध्या टोपनो को जिस वैन से कुचला गया था, उसका मालिक, चालक घटना के समय वाहन में मौजूद था. इसके अलावा, दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पशु तस्करों के सिंडिकेट पर नकेल कसने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.

Advertisement

सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि एसआई संध्या टोपनो को जानबूझकर पिकअप वैन से रौंदा गया था, जिसके बाद घटनास्थल से ही एक आरोपी निजार खान की गिरफ्तारी की जा चुकी थी. जबकि एक आरोपी साजिद फरार था. उसकी और उसके भाई शाहिद और पिता तहीद की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है.

बताते चलें कि झारखंड में इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आई थी. धनबाद में एक जज को ऑटो चालकों ने टक्कर मारकर हत्या कर दी थी. जज मॉर्निंग वॉक के बाद आवास पर लौट रहे थे.

Advertisement
Advertisement