scorecardresearch
 

झारखंड: JSSC-PGT परीक्षा का मामला, BJP बोली- एक ही सेंटर से पास कर गए 70-80% कैंडिडेट

देशभर में पेपर लीक की घटनाओं के बीच झारखंड बीजेपी ने राज्य में JSSC-PGT परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि एक ही सेंटर से 70-80 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास किया है, जो कि जांच का विषय है.

Advertisement
X
 सीबीआई ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीबीआई ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

झारखंड में JSSC-PGT परीक्षा में बीजेपी ने अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं. JSSC-PGT यानी झारखंड एसएससी-पोस्ट ग्रेजुएट टीचर परीक्षा को लेकर दावा है कि एक ही सेंटर से 70-80 फीसदी कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास किया है. इसके परिणाम पिछले महीने घोषित किए गए थे.

झारखंड बीजेपी ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से उन सभी परीक्षाओं में सीबीआई जांच की सिफारिश करने की अपील की है, जिनमें अनियमितताओं के आरोप लगे हैं.

यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म, अग्निवीर, मणिपुर और NEET... मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, पढ़ें किस मुद्दे पर क्या कहा

JMM गठबंधन द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनियमितताएं

बीजेपी हेडक्वार्टर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने आरोप लगाया कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने आजतक जितनी भी परीक्षाएं आयोजित की हैं, उनमें अनियमितताएं पाई गई हैं.

झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाउरी ने मीडिया से कहा, "जेएसएससी कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद, जेएसएससी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) परीक्षा में भी अनियमितताएं सामने आई हैं."

एक ही सेंटर से पास कर गए 70-80 फीसदी कैंडिडेट

Advertisement

बीजेपी नेता और विधानसभा में LoP ने दावा किया कि जेएसएससी पीजीटी में 70-80 फीसदी कैंडिडेट एक ही केंद्र से परीक्षा पास कर गए, जो जांच का विषय है. बाउरी ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार ने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी गठित की थी, लेकिन मामले में आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: Re-NEET के ख‍िलाफ सुप्रीम कोर्ट में 5 छात्रों ने दायर की नई याचिका, दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई

BJP ने सीएम से की सीबीआई जांच की सिफारिश की अपील

अमर बाउरी ने कहा, "राज्य सरकार की एसआईटी पेपर लीक मामले में कोई नतीजा निकाल पाने में विफल रही. इसलिए मैं चंपई सोरेन सरकार से अनुरोध करूंगा कि वे उन सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की सिफारिश करें, जिनमें अनियमितताएं पाई गई थीं."

बीजेपी नेता ने कहा, "सीबीआई अभी झारखंड में नीट-यूजी मामले की जांच कर रही है. इसलिए सीबीआई से राज्य के मामलों को भी जोड़ने का अनुरोध किया जा सकता है." 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement