दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल़ बनकर पूरी तरह तैयार है. जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना ये पुल एफिल टावर से भी ऊंचा है. रेल मंत्रालय द्वारा चिनाब ब्रिज की तस्वीरें अक्सर शेयर की जाती हैं. रेल मंत्रालय जो तस्वीरें शेयर करता है, उसमें देखा जा सकता है कि ये रेलवे पुल देखने में बेहद खूबसूरत है.
पिछले साल रेल मंत्रालय द्वारा इस पुल की कुछ तस्वीरें शेयर की गईं थीं. उन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये रेल पुल इतनी ऊंचाई पर है कि इस पुल के नीचे बादल ही बादल नजर आ रहे हैं. रेल मंत्रालय ने जो तस्वीरें शेयर की थीं उसपर लिखा था- 'A sight of the breathtakingly beautiful Chenab Bridge.'
वहीं, रेल मंत्रालय ने अगस्त 2022 में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस रेलवे पुल की ऊंचाई की एफिल टॉवर से तुलना करते हुए एक मीम शेयर किया था.
भूकंप और ब्लास्ट को झेलने की भी क्षमता
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बना है. 'चिनाब ब्रिज' नाम से मशहूर यह पुल रेल यातायात के लिए जल्द चालू हो सकता है. बता दें, इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है.ये माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है. मतलब जम्मू-कश्मीर के मौसम का इस ब्रिज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ब्रिज बिना किसी कठिनाई के चलता रहेगा. इसी के साथ, ये रेलवे पुल भूकंप और ब्लास्ट को झेलने की भी क्षमता रखता है.
इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है. पुल को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27949 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत किया गया है. यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों को रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा.