अगर आप एक साथ कई जगहों की तीर्थयात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC का Kashi Vishwanath Ramlala Darshan टूर पैकेज बेस्ट होगा. इस टूर पैकेज में आपको रहना, खाना, घूमना, ठहरना सब कुछ IRCTC की तरफ से मिलेगा. ऐसे में आप अपने परिजनों या दोस्तों के साथ घूमने के लिए बुकिंग कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पैकेज से जुड़ी डिटेल.
यहां जानें पैकेज डिटेल
इस पैकेज के लिए आपको 28,500 रुपये खर्च करने होंगे. जिसमें आपको अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी घूमने का मौका मिलेगा. ये ट्रिप सितंबर के लिए है. जिसकी शुरुआत अगरतला से 19 सितंबर,2024 को होगी.

इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
अगर आपको ट्रिप से जुड़ी कोई सहायता या जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.
8595936717
8595936696
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 4 दिन और 5 रातों की होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
IRCTC के KASHI VISHWANATH RAMLALA DARSHAN पैकेज के लिए आपको 28,500 रुपये खर्च करने होंगे. लेकिन आप अपनी सुविधा अनुसार, अलग-अलग पैकेज चुन सकते हैं.
13 सितंबर के लिए पैकेज बुक करते हैं तो इतना आएगा खर्च
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 33980 रुपये लगेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 29080, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 28,500 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको अलग से 24,760 रुपये का टिकट बुक करना होगा. वहीं, अगर आपका बच्चा 2 साल से 4 साल के बीच है तो इसके लिए आपको 23270 रुपये का टिकट लेना होगा.
19 सितंबर के लिए पैकेज बुक करते हैं तो इतना आएगा खर्च
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 37,450 रुपये लगेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 32,550 ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 31, 870 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको अलग से 28,230 रुपये का टिकट बुक करना होगा. वहीं, अगर आपका बच्चा 2 साल से 4 साल के बीच है तो इसके लिए आपको 26,710 रुपये का टिकट लेना होगा.
नोट- अगर इस ट्रिप में आपके साथ कोई 2 साल से भी कम उम्र का बच्चा जाता है तो आपको उसके लिए भी IRCTC ऑफिस से पैकेज बुक करते समय टिकट लेना होगा.
तो चलिए जानते हैं फ्लाइट डिटेल (13 जुलाई के पैकेज की डिटेल
इस ट्रिप के लिए आपको अगरतला हवाई अड्डा (IXA) या महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डा से 13 जुलाई को 05:05 शाम की फ्लाइट लेनी होगी. जो रात 08:20 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में आपको वाराणसी एयरपोर्ट से 17 जुलाई, 2024 को शाम को 06:40 में फ्लाइट लेनी होगी.
19 सितंबर, 2024 के लिए पैकेज डिटेल
19 सितंबर, 2024 को आपको अगरतला हवाई अड्डा (IXA) या महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे से दिन में 03:40 मिनट पर फ्लाइट लेनी होगी, जो रात 08:40 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, 23 सितंबर को सुबह 09:55 बजे वाराणसी से अगलतला के लिए फ्लाइट लेना होगी. जो 04:35 बजे अगरतला पहुंचेगी.
टूर पैकेज में आपको क्या-क्या मिलेगा?
पैकेज में क्या नहीं होगा?
पैकैज में आपको दिन का खाना, होटल में कोई पोर्टेज, टिप्स, इंश्योरेंस मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, लॉन्ड्री, रूम हीटर की सुविधा नहीं मिलेगी. इसके अलावा अगर आप किसी किसी पर्यटन स्थल पर कैमरा या वीडियो कैमरा लेकर जाते हैं तो आपको इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा. यात्रा के दौरान आप पैकेज के अलावा कुछ भी अलग से अलग खाते हैं तो इसके लिए आपको अलग से पैसा देना होगा. पैकेज के अलावा यात्रा या वाहन का उपयोग करने पर आपको अलग से पैसे देने होंगे. इसके अलावा गाइड शुल्क और स्मारक प्रवेश शुल्क आपको देना होगा.
यात्रा के दौरान जरूर रखें ये डॉक्यूमेंट
वोटर कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट या कोई सरकारी आई कार्ड
यहां जानें टिकट कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हो तो आपको पैकेज कॉस्ट का 30 परसेंट कॉस्ट काट कर दिया जाएगा. वहीं, 15 से 21 दिन पहले कैंसल करने पर 55 परसेंट, 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 परसेंट और अगर 8 दिन या इसके बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट का एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
इस पते पर कर सकते हैं संपर्क
आईआरसीटीसी लिमिटेड,
4डी मांडोवी अपार्टमेंट
जीएनबी रोड, अंबारी
विपक्ष. रवीन्द्र भवन
गुवाहाटी 781001. असम
इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
ऋतुपर्ण - 85959366716
हिमांशु - 8595936717
सावमा - 8595936696
ईमेल: tourroghy@irctc.com aaeeaaraseeteesee limited