scorecardresearch
 

भारत गौरव ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, घूमने-रहने-खाने से लेकर बीमा तक...मिलेंगी ये सुविधाएं

IRCTC ने सावन में सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.

Advertisement
X
Jyotirlinga Darshan Yatra
Jyotirlinga Darshan Yatra

IRCTC Jyotirling Darshan Yatra: अगर आप 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. दरअसल, IRCTC भारत गौरव यात्रा ट्रेन द्वारा श्रावण स्पेशल '07 ज्योतिर्लिंग यात्रा' करा रहा है.  इसके लिए IRCTC का टूर पैकेज बुक करना होगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक करना होगा पैकेज.

यहां जानें यात्रा से जुड़ी डिटेल
भारत गौरव ट्रेन के जरिए  “07 ज्योतिर्लिंग यात्रा” राजकोट से शुरू होगी. इस पैकेज में आपको 9 रात और 10 दिन घूमने का मौका मिलेगा. यह यात्रा 20 अगस्त से शुरू होगी. इस यात्रा में यात्री राजकोट, सुरेंद्रनगर - वीरमगाम - चांदलोडिया - नडियाद - आनंद - छायापुरी (वडोदरा) - गोधरा - दाहोद - मेघनगर - रतलाम - नागदा से ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

कहां-कहां दर्शन करने का मिलेगा मौका?
श्रावण के पवित्र माह में तीर्थयात्रियों को महाकालेश्वर - ओंकारेश्वर - त्र्यंबकेश्वर - भीमाशंकर - घृष्णेश्वर - परली वैजनाथ - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सहित 07 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा. सुरक्षा के लिए प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे. इस टूर पैकेज की कीमत में आईआरसीटीसी यात्रियों को ट्रेन यात्रा, आधुनिक किचन कार से उनकी सीट पर स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बस से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, होटल आवास, गाइड और दुर्घटना बीमा आदि जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा.

Advertisement

यहां जानें कितना देना होगा किराया
इसके तहत यात्रा के लिए तीन श्रेणियां तय की गई है, जिसमें स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) रु. 20,900/-, कम्फर्ट क्लास -3एसी के लिए रु. 34,500/- और सुपीरियर क्लास- 2 एसी के लिए रु. 48,900/- रेट तय किए गए हैं, इस यात्रा में IRCTC की ओर से LTC की सुविधा भी दी जा रही है.

IRCTC द्वारा लॉन्च किए गए टूर पैकेज में बुकिंग शुरू हो गई है.“EMI से बुकिंग की सुविधा केवल ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement