scorecardresearch
 

Indian Railways: दिल्ली-बिहार के बीच चलेंगी ये सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें रूट और टाइम शेड्यूल

Indian Railways: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि छुट्टियों के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ के मद्देनजर लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में पटना और गया से नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों के लिए ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया गया है ताकि यात्रियों को सुविधा हो.

Advertisement
X
Indian Railways News Update
Indian Railways News Update

छुट्टियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. गर्मी के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी क्रम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना से नई दिल्ली और गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि छुट्टियों के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ के मद्देनजर लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में पटना और गया से नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों के लिए ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया गया है ताकि यात्रियों को सुविधा हो.

यहां देखें ट्रेनों का पूरा डिटेल और शेड्यूल:

> गाड़ी संख्या 02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना सम्पूर्ण क्रांति  सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल: गाड़ी संख्या 02393 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14 जून, 24 से 30 जून, 24 तक (गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 15 जून, 24 से 01 जुलाई, 24 तक (शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) नई दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचेगी.

Advertisement

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी.इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 04 कोच, 3E के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

> गाड़ी संख्या 02397/02398 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में छः दिन) (महाबोधी एक्सप्रेस का क्लोन): गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14 जून 24 से 30 जून 24 तक (शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15 जून 24 से 01 जुलाई 24 तक (रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में 2AC के 01 कोच, 2A cum 3AC के 02 कोच, 3 AC के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.

Advertisement

इसके साथ ही 14 जून 2024 से पटना से नई दिल्ली के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04001 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित वन-वे स्पेशल का परिचालन किया गया. यह स्पेशल 14 जून 2024 को पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement