scorecardresearch
 

Indian Railway: पश्चिम रेलवे चलाने जा रहा ये त्योहार स्पेशल ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू

Western Railway Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस से हज़रत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल से बनारस और मुंबई सेंट्रल से भागलपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए आरक्षित टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है.

Advertisement
X
western Railway Festival Special Trains News Updates:
western Railway Festival Special Trains News Updates:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम रेलवे चलाने जा रहा कई त्योहार स्पेशल ट्रेनें
  • इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए बुकिंग शुरू

Indian Railway festival Special Trains: त्योहारों का सीजन चल रहा है और लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा कर रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच बीते साल भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कई ट्रेनों को बंद कर दिया था, जो अब पटरी पर लौट रही हैं. वहीं, त्योहार के सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी. 

इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को दिवाली, भाई दूज, छठ पर घर जाने में आसानी हो सकती है. पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बांद्रा टर्मिनस से हज़रत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल से बनारस और  मुंबई सेंट्रल से भागलपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए आरक्षित टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है.अधिक जानकारी के लिए रेलवे इंक्वायरी की वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in/enquiry पर लॉग इन कर सकते हैं.

ये हैं त्योहार स्पेशल ट्रेनें - 


बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन
ट्रेन संख्या 09189 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन स्पेशल प्रत्येक बुधवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.15 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच चलाई जाएगी.  वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 09190 निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को निजामुद्दीन से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह 28 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच चलाई जाएगी.

Advertisement

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच शामिल हैं. इस ट्रेन की  बुकिंग 24 अक्टूबर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. 

मुंबई सेंट्रल से बनारस 
ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल से बनारस स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलाई जाएगी.  वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 09184 बनारस -मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच चलाई जाएगी.  

ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल रहेंगी. इस ट्रेन की  बुकिंग 25 अक्टूबर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर की जा सकती है.

मुंबई सेंट्रल से भागलपुर 
ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल से भागलपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच चलाई जाएगी.  वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 09186 भागलपुर -मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को भागलपुर से 05. 00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 02 नवंबर से 23 नवंबर के बीच चलाई जाएगी.

Advertisement

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, मानकनगर, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं. इस ट्रेन की  बुकिंग 25 अक्टूबर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी. 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement