scorecardresearch
 

INDIA ब्लॉक की डिनर बैठक कैंसिल, आज संसद भवन में होना था आयोजन

इंडिया ब्लॉक की डिनर बैठक, जो सोमवार शाम संसद भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से आयोजित की जानी थी, रद्द कर दी गई है. यह डिनर संयुक्त उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी के सम्मान में आयोजित किया जा रहा था.

Advertisement
X
इंडिया गठबंधन का डिनर कार्यक्रम हुआ रद्द (Photo: PTI)
इंडिया गठबंधन का डिनर कार्यक्रम हुआ रद्द (Photo: PTI)

इंडिया ब्लॉक के सांसदों की डिनर बैठक रद्द हो गई है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को सांसदों के लिए डिनर बैठक का आयोजन करने वाले थे. उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के सम्मान में यह बैठक आयोजित की जा रही थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद एक संदेश जारी करते हुए बताया कि डिनर को रद्द कर दिया गया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संदेश में कहा कि पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में आई विनाशकारी बाढ़ से हुई तबाही और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए यह विचार किया गया कि इस बैठक को रद्द कर दिया जाए.

9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. चुनाव आयोग की निगरानी और संचालन में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. ये बैठक मतदान के एक दिन पहले आयोजित होने वाली थी. इस डिनर बैठक के जरिए विपक्ष एकता का संदेश देने की कोशिश कर कर रहा था. साथ ही अपने उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाना और पार्टीगत मतभेदों को भुलाकर एक साथ आकर तालमेल बिठाना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था. 

विपक्ष के लिए उपराष्ट्रपति चुनाव महज एक पद के लिए संख्या की लड़ाई नहीं है. बल्कि, कॉन्स्टिट्यूशन, लोकतांत्रिक सिद्धांतों और सोशल जस्टिस के लिए संघर्ष है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश के चेहरे पर NDA एकजुट, INDIA ब्लॉक में CM फेस को लेकर कांग्रेस ने साधी चुप्पी!

विश्लेषकों का मानना है कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए गैर-कांग्रेस उम्मीदवार चुनने की वजह से माना जा रहा है कि अन्य दल जैसे - AAP, BJD, YSRCP और TMC की ओर से समर्थन मिलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement