scorecardresearch
 

'आधुनिक भारत का तीर्थस्थल है मोइरांग में INA स्मारक,' RSS के सरकार्यवाह होसबले का बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबोले ने पराक्रम दिवस के अवसर पर मणिपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की है. होसबले ने कहा- भारत माता के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि करता हूं. उनकी अदम्य भावना और अविस्मरणीय कार्य सभी भारतीयों के लिए सदैव प्रेरणादायी हैं.

Advertisement
X
आरएसएस लीडर दत्तात्रेय होसबोले. (फाइल फोटो)
आरएसएस लीडर दत्तात्रेय होसबोले. (फाइल फोटो)

पूरे देश में आज (23 जनवरी) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाई जा रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबले ने पराक्रम दिवस के अवसर पर मणिपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मोइरांग में स्थित INA (भारतीय राष्ट्रीय सेना) स्मारक आधुनिक भारत का तीर्थस्थल है. होसबले इस समय मणिपुर के चार दिवसीय दौरे पर आए हैं. 

होसबले सोमवार सुबह मोइरांग में INA मेमोरियल पहुंचे. यहां उन्होंने कहा- भारत माता के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि करता हूं. उनकी अदम्य भावना और अविस्मरणीय कार्य सभी भारतीयों के लिए सदैव प्रेरणादायी हैं. ये स्मारक (मोइरांग) आधुनिक भारत का एक तीर्थस्थल है.

'1944 में नेताजी ने फहराया था स्वतंत्र भारत का झंडा'

होसबले ने INA स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और पराक्रम दिवस के राष्ट्रव्यापी उत्सव में शामिल हुए. बता दें कि नेताजी ने 1944 में भारतीय धरती पर पहली बार यहां स्वतंत्र भारत का झंडा फहराया था.

'RSS और नेताजी का भारत को महान बनाने का एक ही लक्ष्य'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वहां नेताजी को श्रद्धांजलि दी. भागवत ने कहा कि हमारे संगठन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का लक्ष्य भारत को एक महान राष्ट्र बनाने की दिशा में समान हैं. भागवत की ये टिप्पणी उस आलोचना के बीच आई है, जब कहा जा रहा है कि RSS और नेताजी की विचारधारा समान नहीं थी. आलोचकों ने कहा कि नेताजी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते थे जो 'आरएसएस की 'हिंदुत्व' विचारधारा के खिलाफ है.

Advertisement

मोहन भागवत ने नेताजी के योगदान की सराहना की और सभी से बोस के गुणों और शिक्षाओं को आत्मसात करने और देश को 'विश्व गुरु' बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया है. भागवत ने कहा कि हम नेताजी को ना सिर्फ इसलिए याद करते हैं क्योंकि हम स्वतंत्रता संग्राम में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उनके आभारी हैं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए भी कि हम भी उनके गुणों को आत्मसात करें. उनका भारत का वो सपना जिसे वह बनाना चाहते थे, अभी भी पूरा नहीं हुआ है. हमें इसके लिए काम करना है. 

भागवत ने कहा कि परिस्थितियां और रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन मंजिल एक ही है. सुभाष बाबू (नेताजी) पहले कांग्रेस से जुड़े थे और ‘सत्याग्रह’ और ‘आंदोलन’ के रास्ते पर चले, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि यह पर्याप्त नहीं है और स्वतंत्रता संग्राम की जरूरत है तो उन्होंने इसके लिए काम किया. रास्ते अलग-अलग हैं लेकिन लक्ष्य एक हैं.

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारे सामने सुभाष बाबू के आदर्श हैं जिनका पालन करना है. उनके जो लक्ष्य थे वे हमारे लक्ष्य भी हैं. नेताजी ने कहा था कि भारत दुनिया का एक छोटा वर्जन है और भारत को दुनिया को राह दिखानी है. हम सभी को इस दिशा में काम करना होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement