देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य इन दिनों गंभीर शीतलहर और कोल्ड डे की गिरफ्त में हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो ताजा मौसम की गतिविधियों के चलते छह महीने तक इन राज्यों में शुष्क मौसम रह सकता है. पिछले 60 दिनों में मौसम की गतिविधियों के कारण बारिश में कमी दर्ज की गई है. बारिश की कमी के चलते खेती-किसानी कर रहे किसानों पर असर पड़ सकता है.
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली समेत उत्तर भारत में अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. वहीं, कंपकंपाने वाली ठंड फरवरी में भी उत्तर भारत के लोगों को परेशान कर सकती है. इसके चलते पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के आसार भी कम हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में अगस्त 2023 में बारिश में 61 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. सितंबर में बारिश सामान्य स्तर से दो-तिहाई तक कम हुई. वहीं, अक्टूबर के महीने में 64 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 2022-2023 की सर्दी में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिली थीं. बता दें, नवंबर और दिसंबर में बारिश की गतिविधियों में 100 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी. 2022 के दौरान अक्टूबर में भरपूर बारिश के बावजूद, सामान्य से 752% अधिक बारिश के साथ, जनवरी 2023 शुष्क रहा, जो 29 जनवरी को अल्प वर्षा के साथ समाप्त हुआ था.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
ये लगातार दूसरी बार हो रहा है कि सर्दी के मौसम में इस तरह मौसम शुष्क दर्ज किया जा रहा है. इस शुष्क मौसम के लिए अल नीनो को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जो मौसम की अनिश्चितताओं को बढ़ाता है. कृषि के संदर्भ में बात करें तो शीतकालीन वर्षा की कमी से मीठे पानी की कमी हो सकती है. यह बागवानी और कृषि उत्पादकता को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
नई दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 25 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल नई दिल्ली में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. 26, 27 और 28 जनवरी को नई दिल्ली में मध्यम कोहरा दर्ज किया जा सकता है.