scorecardresearch
 

Heavy Rainfall Alert: नहीं थम रहा कुदरत का कहर! बाढ़ से बेहाल यूपी-बिहार और उत्तराखंड, 13 जुलाई तक देश भर में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय कर्नाटक में 12-14 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र में भी 12-14 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
X
IMD forecasts rain across India
IMD forecasts rain across India

मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक देश के तकरीबन सभी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. गुजरात क्षेत्र और केरल में भी अलग-अलग स्थानों पर बादल आफत बनकर बरसेंगे. पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में भी मुश्किल बढ़ सकती है. मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तमाम जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, तटीय कर्नाटक में 12-14 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र में भी 12-14 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. असम और मेघालय में 12 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है.

कई जगह बारिश का रेड अलर्ट

अरुणाचल प्रदेश में 12 जुलाई, 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) में बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की अत्यधिक संभावना है. इसके अलावा बिहार में भी 12 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) का रेड अलर्ट है. उप-हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम में 11-12 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) के साथ अत्यंत भारी बारिश (>204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है. यहां के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

आज इन इलाकों में झमाझम बारिश

आज की बात करें तो कोंकण व गोवा में 11 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में भी 11 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के अलग अलग क्षेत्रों में 30 से 50 एमएम प्रति घंटा की बारिश के अनुमान के तहत येलो अलर्ट जारी किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement