कुछ दिनों में दिसंबर खत्म हो जाएगा और नए साल की शुरुआत हो जाएगी. इस मौके पर अकसर लोग दोस्तों और परिजनों के साथ घूमने का प्लान करते हैं. अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान है तो आप साउथ की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मन बना सकते है. इसके लिए आपको IRCTC का टूर पैकेज बुक करना होगा. इस पैकेज में रहने-खाने-घूमने सहित कई सुविधाएं हैं. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Southern Splendours है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत भुवनेश्वर से होगी.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
ये ट्रिप 4 दिनों की होगी. हैदराबाद घूमने के लिए आईआरसीटीसी ने पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज की शुरुआत 23 दिसंबर से होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में आपको हैदराबाद के गोल्कोंडा फोर्ट , रामोजी फिल्म सिटी, चारमीनार, मक्का मस्जिद, सलारगंज म्यूजियम, बिरला मंदिर घूमने का मौका मिलेगा.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 30,400 रुपये लगेंगे. अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 24,110 रुपये लगेंगे. अगर आप ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 23,060 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो आपको उसके लिए 18,870 रुपया खर्चा आएगा. वहीं, अगर बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपको 14,670 रुपये खर्च आएगा.
यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. वहीं, अगर आप 7 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287932098
8287932082
इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.
इस लिंक से बुक करें पैकेज