भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जाने वाली प्रीमियम श्रेणी के एक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की ख़बर सामने आई है. मैसूर से उदयपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में अचानक लग गई, जिसके बाद दमकल और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं.
कर्नाटक के रामनगर जिले में उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब चन्नपटना तालुक में वंदरगुप्पे के पास मैसूर से उदयपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में अचानक लग गई. यह घटना शुक्रवार की है, जब ट्रेन बेंगलुरु होते हुए आगे बढ़ रही थी.
क्या हुआ?
ट्रेन के इंजन से चिंगारी निकालते देखी गई, जिसके बाद एहतियातन रेलवे कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत ही रोक दिया. फिर मौके पर चन्नपटना से दमकल समेत अन्य इमरजेंसी सर्विसेज पहुंचीं. ट्रेन को क़रीब आधे घंटे तक रोका गया और आग पर काबू पाया गया. अच्छी बात ये रही कि इस पूरे घटना में न कोई यात्री घायल हुआ और न ही किसी तरह का नुक़सान पहुंचा.
यह भी पढ़ें: चायवाले ने फैलाई थी ट्रेन में आग लगने की अफवाह, जलगांव में पटरी पर 13 मौतों पर बड़ा खुलासा
रेलवे ने क्या कहा?
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस और जीआरपी पहुंची. रेलवे एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में चिंगारी देखे जाने की सूचना मिली थी. जिसपर समय रहते काबू पा लिया गया. फिर इंजन बदलकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.