scorecardresearch
 

'रिपोर्ट गलत, सीएम ने सर्वसम्मति से लिया फैसला...', टाइगर रिजर्व निदेशक की नियुक्ति पर बोले वन मंत्री उनियाल

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक हालिया फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला राजाजी टाइगर रिजर्व के नए निदेशक की नियुक्ति से जुड़ा है. मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी मुख्य वन संरक्षक राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक नियुक्त किया है.

Advertisement
X
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)

उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हाल ही में मीडिया में आई उन रिपोर्टों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक की नियुक्ति में मंत्री, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को बायपास कर दिया. वन मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था और मुख्यमंत्री और उनकी सहमति के बाद ही इसे मंजूरी दी गई थी.

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, "यह पूरी तरह से गलत है कि मुख्यमंत्री ने किसी को बायपास किया. यह निर्णय सभी की सहमति से लिया गया था. जहां तक सीबीआई जांच की मीडिया रिपोर्ट का सवाल है, सीबीआई कई मामलों में जांच कर रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि विभाग में हर किसी को दोषी माना जाए. अगर किसी के खिलाफ कुछ गलत पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाती है."

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक हालिया फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला राजाजी टाइगर रिजर्व के नए निदेशक की नियुक्ति से जुड़ा है. मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी मुख्य वन संरक्षक राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व का निदेशक नियुक्त किया है. राहुल को करीब दो साल पहले कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के प्रमुख के पद से हटाया गया था, जब हाई कोर्ट ने कॉर्बेट में अवैध पेड़ कटाई और निर्माण की योजनाओं पर संज्ञान लिया था.

Advertisement

मुख्य वन संरक्षक राहुल की नई नियुक्ति पर वन मंत्री और मुख्य सचिव की ओर से आपत्ति जताई गई थी, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने 8 अगस्त को हस्तलिखित फाइल नोटिंग के माध्यम से राहुल की नियुक्ति की जानकारी दी और 9 अगस्त को उन्हें आधिकारिक तौर पर नया प्रभार सौंपा गया. हालांकि, इस मामले के गरमाने के बाद अब तक मुख्यमंत्री धामी की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है. दूसरी ओर, आईएफएस राहुल ने भी अपनी पोस्टिंग पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement