scorecardresearch
 

'लोग अब सब्जियां कम खरीद रहे', मंडी में जिन किसानों से मिले राहुल वो महंगाई पर क्या बोले

वीडियो में राहुल गांधी ने लहसुन की बढ़ी हुई कीमतों पर बात करते हुए कहा, 'एक समय था जब लहसुन 40 रुपये किलो था, अब 400 रुपये किलो हो गया है.' मंडी के सब्जी विक्रेता सोनू, जिससे राहुल गांधी मिले, उसने बताया कि लहसुन की कीमत में यह उछाल इस साल कम उत्पादन के कारण हुआ है.

Advertisement
X
मंडी में सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों से मिले राहुल गांधी (फोटो: PTI)
मंडी में सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों से मिले राहुल गांधी (फोटो: PTI)

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को सरकार पर महंगाई को लेकर तीखा हमला बोला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'लोग महंगाई से जूझ रहे हैं और अपनी रोजमर्रा की जरूरतों में समझौता करने को मजबूर हैं, जबकि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है.'

वीडियो में राहुल गांधी को दक्षिण दिल्ली के कालकाजी सब्जी मंडी में देखा गया, जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सब्जियों की बढ़ती कीमतों और स्थिर आय के कारण जनता पर पड़ रहे प्रभाव को समझने की कोशिश की.

'लहसुन 40 रुपये से 400 रुपये पहुंच गया'

वीडियो में राहुल गांधी ने लहसुन की बढ़ी हुई कीमतों पर बात करते हुए कहा, 'एक समय था जब लहसुन 40 रुपये किलो था, अब 400 रुपये किलो हो गया है.' मंडी के सब्जी विक्रेता सोनू, जिससे राहुल गांधी मिले, उसने बताया कि लहसुन की कीमत में यह उछाल इस साल कम उत्पादन के कारण हुआ है.

उन्होंने हरी मटर, गाजर और फूलगोभी जैसी अन्य सब्जियों की कीमतों में भी वृद्धि का जिक्र किया. सोनू ने बताया कि हरी मटर की कीमत 50-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपये हो गई है. गाजर और फूलगोभी, जो पहले 30 रुपये किलो थी, अब 50-60 रुपये किलो हो गई हैं.

Advertisement

'लोगों ने खरीदारी कम कर दी है'

सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि महंगाई ने उपभोक्ताओं की खरीदारी की आदतों को बदल दिया है. एक विक्रेता ने कहा, 'पहले लोग 1 किलो सब्जी खरीदते थे. अब उतने ही पैसों में उन्हें 500 ग्राम मिल रहा है. लोग कम खरीद रहे हैं.'

'दिल्ली के पास खेती के लिए जमीन ही नहीं बची'

एक अन्य विक्रेता ने सब्जियों की बढ़ती कीमत के लिए परिवहन लागत और दिल्ली के आसपास खेती के घटते दायरे को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, 'दिल्ली के आसपास खेती के लिए जमीन नहीं बची है. पहले गुड़गांव और अन्य आस-पास के इलाकों से बहुत सब्जियां आती थीं. अब तो दिल्ली के यमुना बाढ़ क्षेत्र में भी खेती कम हो गई है. हर जगह फ्लैट और इमारतें बन रही हैं. ऐसे में सस्ती सब्जियां कैसे मिलेंगी?'

ग्राहक भी महंगाई से परेशान

राहुल गांधी की मंडी यात्रा के दौरान आजतक ने ग्राहकों से भी बातचीत की. कई ग्राहकों ने माना कि महंगाई के कारण उन्हें अपनी सब्जी की खपत कम करनी पड़ी है. एक ग्राहक, जो प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, ने कहा, 'महंगाई का सबसे बुरा असर प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों पर पड़ा है. हमारी आय वहीं की वहीं है, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ रही है. घर का खर्च संभालना मुश्किल हो गया है.'

Advertisement

महंगाई पर सियासी बहस तेज

राहुल गांधी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर महंगाई को लेकर सियासी बहस छेड़ दी है. जहां विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा, वहीं जनता ने भी राहुल गांधी की बातों से सहमति जताई. राहुल गांधी की यह मंडी यात्रा ऐसे समय पर हुई है, जब खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें पूरे देश में चिंता का विषय बनी हुई हैं. उनका यह कदम न केवल जनता के बीच गूंजा, बल्कि महंगाई के कारणों और इसके समाधान पर नई बहस छेड़ दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement