scorecardresearch
 

पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, कई ट्रेनों पर असर, देखें कैंसिल और डायवर्ट गाड़ियों की लिस्ट

किसानों ने आज (15 फरवरी) दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए ट्रेनों का चक्का जाम किया हुआ है. इसके चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ रहा है.

Advertisement
X
farmers Rail Roko Protest
farmers Rail Roko Protest

आज तीसरे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. अंबाला में पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले और किसानों पर कार्रवाई के विरोध में किसान  रेल की पटरियों पर बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं. किसानों ने आज (15 फरवरी) दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए ट्रेनों का चक्का जाम किया हुआ है. इसके चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ रहा है.

रेल रोको के चलते कई ट्रेनें प्रभावित

  • गाड़ी संख्या 04547 (UMB-BTI) JCO 15 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 04547 (BTI-SGNR) JCO 15 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 04547 (SGNR-BTI) JCO 15 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें: पंजाब के राजपुरा में पटरियों पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान

ये ट्रेनें डायवर्ट

  • गाड़ी संख्या 15708 (ASR-KIR) JCO 15-02-24 को स्टॉपेज KNN,SIR,RPJ को छोड़कर SNL-CDGUMB के माध्यम से डायवर्ट किया गया.
  • गाड़ी संख्या 14612 (SVDK-GCT) JCO 15-02-24 को बिना किसी स्टॉप को छोड़े SNL-CDGUMB के माध्यम से डायवर्ट किया गया.
  • गाड़ी संख्या 22430 (PTKC-DLI) JCO 15-02-24 को SIR के स्टॉपेज को छोड़कर LDH-DUIRPJ-UMB के माध्यम से डायवर्ट किया गया.
  • गाड़ी संख्या 22705 (TPTY-JAT) JCO 13-02-24 को बिना किसी स्टॉप को छोड़े UMB-CDGSNL के माध्यम से डायवर्ट किया गया.
  • गाड़ी संख्या 12317 (KOAA-ASR) JCO 14-02-24 को SIR के स्टॉपेज को छोड़कर UMBCDG-SNL के माध्यम से डायवर्ट किया गया.
  • गाड़ी संख्या 12407 (NJP-ASR) JCO 14-02-24 को बिना किसी स्टॉप को छोड़े UMB-CDGSNL के माध्यम से डायवर्ट किया गया.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: बठिंडा-बरनाला, लुधियाना-दिल्ली... आज पंजाब में किसानों के रेल रोको से प्रभावित होंगे ये ट्रेन रूट

Advertisement

रेलवे ट्रैक के अलावा टोल नाकों पर भी किसान जमे हुए हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. कल रात 12 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा. हरियाणा के सात जिलों में भी इंटरनेट पहले से बैन है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement