आज तीसरे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. अंबाला में पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले और किसानों पर कार्रवाई के विरोध में किसान रेल की पटरियों पर बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं. किसानों ने आज (15 फरवरी) दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए ट्रेनों का चक्का जाम किया हुआ है. इसके चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ रहा है.
रेल रोको के चलते कई ट्रेनें प्रभावित
गाड़ी संख्या 04547 (UMB-BTI) JCO 15 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04547 (BTI-SGNR) JCO 15 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04547 (SGNR-BTI) JCO 15 फरवरी 2024 को रद्द रहेगी.
रेलवे ट्रैक के अलावा टोल नाकों पर भी किसान जमे हुए हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. कल रात 12 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा. हरियाणा के सात जिलों में भी इंटरनेट पहले से बैन है.