scorecardresearch
 

'हम रिपोर्ट देने को हैं तैयार, पर...' शुभकरण का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का खुलासा

पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर फायरिंग में मरे युवा किसान शुभकरण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर डॉक्टर ने बड़ी बात कर है. डॉक्टर का कहना है कि हम रिपोर्ट देने को तैयार हैं, लेकिन उनके परिवार के कोई भी व्यक्ति रिपोर्ट मांगता है तो हम इस तरह उन्हें रिपोर्ट नहीं दिखा सकते.

Advertisement
X
शुभकरण. (फाइल फोटो)
शुभकरण. (फाइल फोटो)

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर शुभकरण नाम के एक युवा किसान की मौत हो गई थी. अब उनका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बड़ा खुलासा किया है. हालांकि, अभी शुभकरण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

इस तरह नहीं दिखा सकते रिपोर्ट: डॉक्टर 

शुभकरण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर डॉक्टर का कहना है कि हम रिपोर्ट देने को तैयार हैं. अगर हमारे पास उनकी फैमिली से आकर कोई व्यक्ति रिपोर्ट मांगता है तो हम इस तरह रिपोर्ट को नहीं दिखा सकते.

'सिर में मिले मेटल पार्ट्स'

डॉक्टर के मुताबिक, गन शॉर्ट इंजरी की वजह से शुभकरण के सिर में कुछ मेटल पार्ट्स बरामद हुए हैं, जिसकी वजह से शुभकरण की मौत हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दूसरी किसी भी चीज का ज्रिक नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक, शुभकरण का पोस्टमार्टम पटियाला के डॉक्टर्स की टीम द्वारा किया गया है.

पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार सुबह शुभकरण का शव पटियाला से बठिंडा उसके गांव बल्लो पहुंच गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. शुभकरण के परिवार वालों ने पंजाब सरकार के सामने मांग रखी थी कि जब तक भगवंत मान सरकार शुभकरण के हत्यारों को सजा नहीं देगी, तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

कांग्रेस ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

कांग्रेस ने शुभकरण की मौत के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्‍स (ट्विटर) पर लिखा कि खनौरी बॉर्डर  पर बठिंडा के युवा किसान शुभकरण सिंह की फायरिंग से मौत बेहद पीड़ादायक है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अब तक 750 किसानों की जान ले ली है.

Advertisement

2 साल पहले भी आंदोलन में शामिल हुआ था शुभकरण

बता दें कि युवा किसान शुभकरण सिंह 2 साल पहले हुआ किसान आंदोलन में वो किसान यूनियन की तरफ से शामिल हुआ था. भारतीय किसान एकता सिद्धपुर यूनियन से ताल्लुक रखने वाला शुभकरण सिंह बीती 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ किसानों के साथ कूच करते हुए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement