scorecardresearch
 

दिल्ली MCD: वार्ड कमेटी में लीड लेकर भी BJP पावर से दूर, AAP के पाले में गेंद, जानिए मेयर की चिट्ठी के सियासी मायने

मौजूदा वक्त में आम आदमी पार्टी 127, बीजेपी 112, कांग्रेस 9 और 1 निर्दलीय पार्षद होने के साथ ही 1 पद खाली है. आम आदमी पार्टी नया पद जीत जाती है. तो दोनों के पास 9 वोट होने पर स्थाई समिति के अध्यक्ष का चुनाव ड्रॉ के जरिए करवाने की नौबत आ जाएगी.

Advertisement
X
दिल्ली MCD (फाइल फोटो)
दिल्ली MCD (फाइल फोटो)

करीब 18 महीने बाद ही सही 12 वार्ड कमेटियों का गठन तो हो गया लेकिन उसके आगे स्थाई समिति के गठन की राह आसान नहीं है क्योंकि चुनाव के दौरान भी महापौर ने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति पर सवाल उठाए और कमिश्नर के नाम एक पत्र भी लिखा है. इससे पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति पर न केवल सवाल उठाया गया बल्कि इसे Null & Void भी कहा गया. मेयर के इस पत्र के कई मायने निकाले जा रहे हैं. 

बुधवार को वार्ड कमेटियों के चुनाव के बीच महापौर ने निगम आयुक्त की ओर से पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति को भी अवैध बता दिया. इससे लगता है कि मामला  आगे दूर तक जाएगा. महापौर ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने वार्ड कमेटियों के चुनाव के लिए जो उपायुक्त को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है, वह अवैध है. इसके साथ ही LG द्वारा MCD एक्ट के अनुच्छेद 487 के उपयोग करने पर सवाल उठाते हुए लिखा कि पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है, उसके बाद इस एक्ट का प्रयोग किया जाता है.

वार्ड कमेटी के बाद सदन से चुने जाने वाले स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है. बुधवार को हुए वार्ड कमेटी के चुनाव में 17 सदस्यों में से आम आदमी पार्टी के पास 8 और बीजेपी के पास 9 सदस्य हैं. अगर चुनाव हुआ तो निगम सदन में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत होने की वजह से आमने-सामने का चुनाव होगा और बहुत मुमकिन है कि AAP चुनाव जीत जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली MCD में जोन कमेटियों का चुनाव खत्म, अब स्टैंडिंग कमेटी में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर फंसा पेच

अभी तक क्या है पार्षदों की स्थिति?

इस वक्त आम आदमी पार्टी 127, बीजेपी 112, कांग्रेस 9 और 1 निर्दलीय पार्षद होने के साथ ही 1 पद खाली है. आम आदमी पार्टी नया पद जीत जाती है. तो दोनों के पास 9 वोट होने पर स्थाई समिति के अध्यक्ष का चुनाव ड्रॉ के जरिए करवाने की नौबत आ जाएगी.

शिक्षा विभाग के प्रोग्राम में सिसोदिया के जाने पर BJP ने उठाया सवाल

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के द्वारा शिक्षक दिवस की मर्यादा तोड़ी गई है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है, 'परंपरागत रूप से दिल्ली नगर निगम के शिक्षक दिवस में पदासीन शिक्षा मंत्री या फिर महापौर खुद या कोई बड़ी पदासीन शख्सियत मुख्यमंत्री के रूप में आते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 2023 में भी शिक्षा मंत्री आतिशी नगर निगम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं. लेकिन यह खेदपूर्ण है कि साल महापौर ने शिक्षा दिवस कार्यक्रम का राजनीतिकरण करते हुए अपनी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में 1977 से आज तक 47 साल में यह पहला मौका है कि शिक्षक दिवस का इस तरह का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेयर AAP का, पावर बीजेपी को... दिल्ली MCD के 'ऑपरेशन लोटस' का क्या होगा असर?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement