मॉनसून लगभग हर जगह सक्रिय है. कश्मीर से चेन्नई तक बारिश हो रही है लेकिन सबसे अधिक परेशानी जम्मू कश्मीर में हुई. राजौरी, पुंछ में मुसीबत लेकर मॉनसून आया है. तवी नदी में एक शख्स फंस गया. वहीं हरियाणा हथिनिकुंड से पानी छोड दिया गया है, जो दिल्ली की मुसीबत बढ़ाने वाला है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली पर बाढ़ का खतरा
दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले कुछ दिनों में यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. हालांकि अभी खतरे के निशान से नीचे है. हथिनीकुंड बैराज से 67 हजार क्यूसेक पानी दिल्ली की ओर छोड़ दिया गया है और 2 दिन में ये राजधानी पहुंच सकता है. वहीं, दिल्ली में आज भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज (24 जुलाई) दिल्ली में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम बारिश होगी.
हरियाणा से केरल तक भारी बारिश का अलर्ट
स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, केरल, उत्तर कोंकण व गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्से, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
इन राज्यों में भी बरसात
बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र व कच्छ, पश्चिम राजस्थान, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं. तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण व गोवा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ और उत्तर पंजाब के हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, केरल, उत्तर कोंकण व गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
यहां हल्की बारिश
मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्से, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र व कच्छ, पश्चिम राजस्थान, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.