scorecardresearch
 

स्कूल बंद, ट्रेनें कैंसिल, तट खाली... 2 दिन बाद आ रहा मिचौंग तूफान, 2 राज्य अलर्ट पर

आईएमडी ने अपने नए बुलेटिन में कहा तूफान 4 दिसंबर की सुबह तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा. इसके बाद, यह लगभग उत्तर की ओर, लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ेगा.

Advertisement
X
चक्रवात मिचौंग
चक्रवात मिचौंग

भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र तीन दिसंबर को एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों और आंतरिक हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होगी.

IMD ने बुलेटिन में कही ये बात
आईएमडी ने अपने नए बुलेटिन में कहा तूफान 4 दिसंबर की सुबह तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा. इसके बाद, यह लगभग उत्तर की ओर, लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ेगा, और 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा.

100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
चक्रवाती गतिविधि के कारण 80-90 किमी प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन के अनुसार, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, रानीपेट, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कुड्डालोर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
2 दिसंबर की रात से 4 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चल रही तेज़ हवाओं के 60-70 किमी प्रति घंटे से लेकर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद, यह धीरे-धीरे कम हो जाएगी.

Advertisement

बालाचंद्रन ने कहा, 1 अक्टूबर से अब तक, उत्तर पूर्वी मानसून अवधि के दौरान इस क्षेत्र में सामान्य 36 सेमी के मुकाबले 34 सेमी बारिश दर्ज की गई है. इस अवधि के दौरान अकेले चेन्नई में 67 सेमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 62 सेमी दर्ज की गई.

स्कूल बंद, मछुआरों को तट पर जाने से रोका
बता दें कि दक्षिण के दो राज्यों, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहे तमिलनाडु पर साइक्लोन मिचौंग (Michaung) का खतरा मंडरा रहा है. चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर सहित तमाम शहरों में बारिश से हालात बेहद खराब हैं.

स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. चेन्नई के अरक्कोणम शहर में एनडीआरएफ को स्टैंडबाय पर रखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. इसको देखते हुए मछुआरों को फिलहाल समुद्र में ना जाने की हिदायत दी गई है. 

4 दिसंबर को तमिलनाडु तट को पार करेगा मिचौंग
मौसम विभाग की मानें तो 03 दिसंबर को इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए, धीरे-धीरे बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके बाद, यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चक्रवाती तूफान के रूप में 4 दिसंबर की शाम के आसपास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तट को पार करेगा. 

Advertisement

हालांकि, प्रत्याशित प्रणाली के प्रभाव में, 1 दिसंबर की सुबह से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज़ हवा चलने की संभावना है और 2 दिसंबर की सुबह से 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज़ हवा चलने की संभावना है.

मिचौंग तूफान को लेकर पूर्व मध्य रेल की 17 जोड़ी  ट्रेनें हुईं कैंसिल

आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान को लेकर 17 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.पूर्व मध्य रेल के अलग अलग स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली ट्रेन इसमे शामिल है.पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मिचौंग तूफान की वजह से रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

1. दिनांक 03.12.23 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल   
2. दिनांक 05.12.23 को एसएमभीबी, बेंगलूरू से खुलने वाली गाड़ी सं. 03252 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल 

3. दिनांक 04.12.23 को बेंगलूरु से खुलने वाली गाड़ी सं. 06509 बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल   
4. दिनांक 06.12.23 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलूरु स्पेशल 
   
5. 03, 04 एवं 05.12.2023 को एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलने वाली गाड़ी सं 12295 एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस  
6. दिनांक 05, 06 एवं 07.12.2023 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं 12296 दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस  

Advertisement

7. दिनांक 03.12.23 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस 
8. दिनांक 05.12.23 को चेन्नई से खुलने वाली गाड़ी सं. 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस 

9. दिनांक 03 एवं 04.12.2023 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस  
10. दिनांक 06 एवं 07.12.2023 को एल्लेपी से खुलने वाली गाड़ी सं 13352 एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस  

11. दिनांक 04.12.2023 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमभीबी एक्सप्रेस  
12. दिनांक 07.12.2023 को एसएमभीबी, बेंगलूरु से खुलने वाली गाड़ी सं 15227 एसएमभीबी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 
 
13. दिनांक 04.12.2023 को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं 22643 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस  
14. दिनांक 07.12.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस

  
15. दिनांक 02.12.2023 को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस  
16. दिनांक 05.12.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस 
 
17. दिनांक 06.12.23 को कोयम्बटूर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03358 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल   
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement