चेन्नई एयरपोर्ट पर अधिकारियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कस्टम अधिकारियों ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो विदेश से गोल्ड लेकर आया था. चेन्नई एयरपोर्ट पर एक शख्स एयर अरेबिया एयरलाइंस की उड़ान 3L-141 के जरिए आबू धाबी से आया. शख्स 16 अक्टूबर को भारत आया और कस्टम अधिकारियों ने उसे रोक लिया.
करोड़ों का सोना बरामद
अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली कि वो शख्स करीब 2.5 किलो सोना लेकर आया था. जांच करने पर पता चला कि वो शख्स एक कार वॉश पंप लेकर आया था. जिसकी मोटर के अंदर से सिल्वर कोटेड गोल्ड के 9 डिस्क बरामद किए गए. इस डिस्क में 2.42 किलोग्राम 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 1.05 करोड़ रुपये थी.
गिरफ्तार हुआ शख्स
कस्टम अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए उसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया. साथ ही यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
28 करोड़ की घड़ी बरामद
बता दें कि ऐसे मामले आए दिन आते हैं, जहां कस्टम अधिकारियों ने बरामदगी की है. बीते 4 अक्टूबर को कस्टम विभाग ने तस्करी कर एयरपोर्ट लाई गई कुछ घड़ियां भी बरामद की थीं. पूछताछ के बाद पता चला कि इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 18 लाख 97 हजार 864 रुपये है.
बैग से बरामद हुए बंदर
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ऐसा मामला भी सामने आया था जहां कि एक यात्री के बैग से दुर्लभ प्रजाति के 23 जानवर बरामद किए गए. दरअसल चेन्नई एयरपोर्ट पर 11 अगस्त को बैंकॉक से टीजी-337 फ्लाइट से उतरा था. चेन्नई एयर कस्टम्स ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर उस यात्री को रोक लिया गया था. इसके बाद उसके बैग की जांच की गई तो उसमें 1 डीब्रेजा बंदर, 15 किंग स्नेक, 5 बॉल पायथन और 2 एल्डब्रा कछुआ मिले.