scorecardresearch
 

बंगाल के शख्स ने केरल में पत्नी की कर दी हत्या, धारदार हथियार से काट डाला

पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक शख्स शिबा बहादुर छेत्री को पत्नी की हत्या के आरोप में एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस ने पेरुम्बवूर से हिरासत में लिया है. मामानी छेत्री की हत्या के पीछे पति का संदेह बताया जा रहा है. मामले की जांच जारी है और हत्या के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement
X
मर्डर (Image for representation)
मर्डर (Image for representation)

केरल के कोच्चि से एक बेहद खौफनाक घटना सामने आई है. यहां पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक शख्स ने आपसी झगड़े के दौरान अपनी पत्नी की हत्या कर दी. शख्स बंगाल के मूर्शिदाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी पहचान शिबा बहादुर छेत्री के रूप में हुई है. उसे पत्नी मामानी छेत्री की हत्या के आरोप में एर्नाकुलम ग्रामीण पुलिस ने हिरासत में लिया है.

कोच्ची पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार सुबह पेरुम्बवूर के भाई कॉलोनी, पलक्कत्तुथाझम में हुई, जब दंपत्ति के बीच झगड़ा हुआ. पुलिस का कहना है कि झगड़ा सुबह 7.30 बजे के करीब शुरू हुआ और इसके बाद आरोपी ने माछेते (धारदार हथियार) से पत्नी पर वार कर दिया.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में भाई-बहन की गला घोंटकर हत्या, पिता ने कबूला गुनाह

गंभीर रूप से घायल महिला को ले जाया गया था अस्पताल

घायल अवस्था में मामानी को जल्द ही पेरुम्बवूर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने चोटों के चलते दम तोड़ दिया. पेरुंबवूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, "आरोपी ने उसे चाकू से काट डाला था जिसे पेरुंबवूर के अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई."

पत्नी की शुद्धता हो सकती है हत्या की वजह- पुलिस

Advertisement

पेरुम्बवूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे पत्नी की शुद्धता पर संदेह करना कारण हो सकता है, हालांकि घटना के पीछे की सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Pune: हथौड़े से वार कर लिव इन पार्टनर की हत्या, ढाई साल के मासूम के सामने शव लगाया ठिकाने, पत्नी और साले ने दिया साथ

हत्या के कारणों की चल रही जांच!

एर्नाकुलम ग्रामीण एसपी डॉक्टर वैभव सक्सेना की अगुआई में एक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, "ऐसा संदेह है कि उसने उसकी पवित्रता पर संदेह करते हुए हत्या की है, हालांकि घटना के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है."

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement