हेल्थ वर्कर्स यात्रियों का सैंपल लेते हुए. (फोटो:PTI) New Corona Variant Omicron Cases, Corona virus Latest News: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 650 को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामले सामने आ गए हैं. ओमिक्रॉन की बढ़ती टेंशन के बीच पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गईं हैं. ओमिक्रॉन से जुड़े आज के सारे अपडेट पढ़ें...
पंजाब में बढ़ते ओमिक्रॉन मामलों के बीच अब सरकार ने कहा है कि जो भी शख्स 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं, वो पब्लिक जगहों पर जाने से बचे. ये भी कहा गया है कि 15 जनवरी से सरकारी और निजी बैंक में भी उन्हीं को एंट्री मिलेगी जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी होंगी. इसके अलावा रेस्टोरेंट और जिम में भी उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी.
बढ़ते कोरोना मामलों के बीच केरल सरकार ने नई गाइडलाइन का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक अब रात दस बजे के बाद थिएटर में कोई भी फिल्म नहीं देख पाएगा. ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इसी वजह से अब थिएटर में भी दस बजे के बाद फिल्म शो नहीं दिखाए जाएंगे.
जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. एक दिन में 75 पॉज़िटिव मरीज सामने आ गए हैं. जेल में भी कोरोना वायरस ने अपनी सेंधमारी की है. अभी के लिए वहां पर भी आठ पॉज़िटिव निकल आए हैं.
पुडुचेरी में ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए हैं. एक 80 साल के बुजुर्ग और 20 साल के युवक में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों के सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए हैदराबाद भेजे गए थे, जहां से आज उनकी रिपोर्ट आई है.
(इनपुटः अक्षया नाथ)
भारत में कोरोना की दो और वैक्सीन को मंजूरी, दोनों टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी
— AajTak (@aajtak) December 28, 2021
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं @iMohit_Sharma #ATVideo pic.twitter.com/2vMwN9DFWy
झारखंड में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. 27 दिसंबर को यहां का ग्रोथ रेट राष्ट्रीय औसत से ज़्यादा दर्ज किया गया. राष्ट्रीय औसत 0.01 प्रतिशत रहा, जबकि झारखंड में ये 0.02 प्रतिशत दर्ज किया गया. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि 1 दिन में सौ से ज्यादा संक्रमित मिले हों. सोमवार को झारखंड में कोरोना के 138 नए संक्रमित मिले हैं. इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से राज्य में कोरोना के नए केस मिलने में आयी तेजी का असर यह हुआ है कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश की औसत रफ्तार से तेज हो गयी है. 27 दिसम्बर को सबसे ज्यादा 63 नए संक्रमित कोडरमा में मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 477 हो गयी है. दिसंबर में यहां पहले सप्ताह तक एक्टिव वैसे सिर्फ 93 थे जो अब बढ़कर 477 तक जा पहुंचा.
सबसे ज़्यादा मरीज़ कोडरमा, रांची और जमशेदपुर से मिल रहे हैं. कोडरमा से महारष्ट्र में मजदूरी के लिए बड़ी संख्या में मजदूर माइग्रेट करते हैं. जमशेदपुर में भी साउथ और महाराष्ट्र से वहां रहने वाले लोगो का कनेक्शन है. जबकि राजधानी रांची में डोमेस्टिक फ्लाइट से आनेवालों का अभी भी सख्ती से जांच नही हो रही है. सिर्फ 75 प्रतिशत को पहली डोज़ दी गई है जबकि 44 प्रतिशत को दूसरी डोज़ मिली है.
(इनपुटः सत्यजीत कुमार)
देश में ओमिक्रॉन के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. ओमिक्रॉन के मामले 650 का आंकड़ा पार कर गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 167 मामले महाराष्ट्र और 165 मामले दिल्ली में सामने आए हैं. अब तक 186 मरीज ठीक भी हो गए हैं.

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 358 नए मामले सामने आए. ये आंकड़ा रविवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम है. बीते दिन 293 मरीजों की भी मौत हुई. सबसे ज्यादा 1,636 मामले और सबसे ज्यादा 236 मौतें केरल में ही हुईं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोविड के मद्देनजर सख्त पाबंदियों को फिर से लागू करने का संकेत देते हुए कहा कि कोरोनोवायरस लक्षण वाले कई लोग बाहर से आ रहे हैं, अगर स्थिति बिगड़ती है तो सरकार एक बार फिर से सख्ती बरतेंगे. राज्य सचिवालय में एक बैठक के दौरान अधिकारियों से कोविड मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए सतर्क रहने को कहा. राज्य में अब तक कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 6 मामले हैं.
दिल्ली में शनिवार को 0.43%, रविवार को 0.55% और सोमवार को 0.68% पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुआ है. GRAP के अलर्ट के मुताबिक, अगर लगातार 2 दिन तक पॉजिटिविटी रेट 0.5% दर्ज होती है तो दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट लागू हो सकता है. येलो अलर्ट लागू होने पर नाइट कर्फ़्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा. वहीं, वीकेंड कर्फ़्यू लागू नहीं होगा. ऑड इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक दुकानें खुलेंगी. गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल नहीं खुलेंगे.
सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी की एक विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन कोवोवैक्स (covovax) को कुछ शर्तों के साथ आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है. डीसीजीआई से हरी झंडी के बाद यह वैक्सीन भारतीय बाजार में आ जाएगी. 'कोवोवैक्स' को सीरम इंस्टीट्यूट ने बच्चों के लिए तैयार किया है.
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) COVID -19 के एसिंप्टोमेटिक मरीजों के लिए आइसोलेशन का समय 10 दिनों से घटाकर 5 दिन कर रहा है. इसके बाद 5 दिनों तक दूसरों के आसपास रहने के दौरान संबंधित को मास्क पहनकर रहना होगा.
राजस्थान के चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने प्रदेश में कोविड के प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं. अरोड़ा ने कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने, आमजन में कोविङ समुचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित कराने तथा जिलों में चिकित्सा सुविधाओं के ढाँचे को मजबूत करने के लिए प्रयास करने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर के स्तर पर कोविड-19 के आ रहे केसेज की सतत समीक्षा किए जाकर कोविड-19 के मरीजों की प्रभावी कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग और आईसोलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने, राज्य में सैम्पलिंग को बढ़ाने एवं प्रभावी सैम्पलिंग करने के लिये समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं और निर्देशों की अनुपालना करते हुए न्यूनतम 500 सैंपल प्रति मिलियन जनसंख्या को लक्ष्य करते हुए सैम्पल लिए जाए, स्थानीय आवश्यकता और कोविंड-19 के मामलों की संख्या को देखते हुए इसमें आवश्यकतानुसार इजाफा किया जाए.