शारजाह से आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में रविवार की रात तकनीकी खराब आ गई. इसकी वजह से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसे लेकर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. विमान की सुरक्षित लैंडिंग और सभी यात्रियों के साथ क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने के बाद एयरपोर्ट पर हालात सामान्य घोषित कर दिए गए.
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के प्रवक्ता ने इसे लेकर बयान जारी किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार की रात शारजाह से आई फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया. सीआईएएल प्रवक्ता के मुताबिक रात करीब 8 बजकर 4 मिनट पर एयरपोर्ट पर पूर्ण इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया.
सीआईएएल के प्रवक्ता ने साथ ही ये भी जोड़ा कि इस दौरान किसी भी रनवे को ब्लॉक नहीं किया गया था और ना ही किसी फ्लाइट को डायवर्ट किया गया. इस विमान में 183 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे. पूर्ण इमरजेंसी के ऐलान के बाद एयरपोर्ट पर फायर दस्ते के साथ ही हर विभाग एक्टिव हो गया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. इसके बाद रात 8 बजकर 36 मिनट पर एयर ऑपरेशन को सामान्य घोषित कर दिया गया.
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी जारी किया बयान
इसे लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी बयान जारी किया है. एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि ये सामान्य लैंडिंग थी जो अपने निर्धारित समय 8 बजकर 34 मिनट पर हुई. एअर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से ये भी कहा गया कि पायलट की ओर से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को कोई अर्जेंसी या इमरजेंसी कॉल नहीं की गई थी.
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि इस विमान ने शारजाह से कोचीन के लिए उड़ान भरी थी और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराई गई. पायलट ने ध्यान हाइड्रोलिक प्रेसर सिस्टम के फ्लक्चुएशन की ओर गया और उसने एहतियातन इसे लेकर एटीसी को जानकारी दी. विमान की सामान्य लैंडिंग के बाद फ्लाइट सिस्टम को भी चेक किया गया और इसमें कोई खामी नहीं मिली है.