scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में CNG हुई सस्ती, 2.50 रुपये कम हुए दाम, देखें नई रेट लिस्ट

मुंबई के बाद अब दिल्ली एनसीआर में भी सीएनजी के दाम में कटौती कर दी गई है. राजधानी के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम तक में रेट कम किए गए हैं. बीते दिन ही मुंबई में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की गिरावट की गई है, जिससे यहां लोगों की बड़ी सेविंग हो रही है.

Advertisement
X
दिल्ली में सीएनजी के दाम में कटौती
दिल्ली में सीएनजी के दाम में कटौती

मुंबई के बाद दिल्ली एनसीआर के इलाकों में सीएनजी के दामों में कटौती की गई है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और कैथल में भी सीएनजी के दाम कम किए गए हैं. दिल्ली समेत आसपास के शहरों में सीएनजी 2.5 रुपये सस्ता हो गया है. नई दरें कल सुबह 6 बजे से लागू होगी.

दिल्ली से लेकर करनाल तक नई सीएनजी की दरें:

  • दिल्ली में अब एक किलो सीएनजी 74.09 रुपये का. पहले 76.59 रुपये था.
  • नोएडा में एक किलो सीएनजी की कीमत अब 78.70 रुपये. पहले 81.20 रुपये था.
  • गुरुग्राम में एक किलो सीएनजी की कीमत अब 80.12 रुपये. पहले 82.62 रुपये था.
  • रेवाड़ी में एक किलो सीएनज की कीमत अब 78.70 रुपये. पहले 81.20 रुपये था.
  • करनाल में एक किलो सीएनजी की कीमत अब 80.43 रुपये. पहले 81.93 रुपये था.

ये भी पढ़ें: मुंबई वालों के लिए बड़ी खुशखबरी... अचानक इतनी सस्ती हो गई सीएनजी, चेक करें नए रेट

मुंबई में भी सीएनजी के दाम में कटौती

बीते दिन मुंबई और आसपास के शहरों में स्थानीय सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की थी. कंपनी द्वारा की गई कटौती लागू हो चुकी है और शहर में कम दरों पर लोग सीएनजी ले पा रहे हैं.

Advertisement

कटौती के बाद मुंबई में एक किलो सीएनजी के दाम 73.50 रुपये हो गए थे. इससे पहले शहर में एक किलो सीएनजी के लिए लोगों को 76 रुपये चुकाना पड़ता था.

पेट्रोल-डीजल की तुलना में होगी सेविंग

कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया था कि सीएनजी के दाम में गिरावट के बाद आम लोगों को पेट्रोल-डीजल खरीदने की तुलना में कितनी सेविंग होगी.

ये भी पढ़ें: मुंबई में CNG के दाम में गिरावट, प्रति किलो ढाई रुपये की कटौती

कंपनी ने बताया था कि पेट्रोल की तुलना में मुंबईवासियों को 53 फीसदी और डीजल के मुकाबले 22 फीसदी की सेविंग होगी. कंपनी ने साथ ही बताया था कि इससे नेचुरल गैस की खपत को बढ़ाने में मदद मिलेगी और लोग ज्यादा से ज्यादा सीएनजी का इस्तेमाल कर सकेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement