मुंबई के बाद दिल्ली एनसीआर के इलाकों में सीएनजी के दामों में कटौती की गई है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और कैथल में भी सीएनजी के दाम कम किए गए हैं. दिल्ली समेत आसपास के शहरों में सीएनजी 2.5 रुपये सस्ता हो गया है. नई दरें कल सुबह 6 बजे से लागू होगी.
दिल्ली से लेकर करनाल तक नई सीएनजी की दरें:
ये भी पढ़ें: मुंबई वालों के लिए बड़ी खुशखबरी... अचानक इतनी सस्ती हो गई सीएनजी, चेक करें नए रेट
मुंबई में भी सीएनजी के दाम में कटौती
बीते दिन मुंबई और आसपास के शहरों में स्थानीय सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की थी. कंपनी द्वारा की गई कटौती लागू हो चुकी है और शहर में कम दरों पर लोग सीएनजी ले पा रहे हैं.
कटौती के बाद मुंबई में एक किलो सीएनजी के दाम 73.50 रुपये हो गए थे. इससे पहले शहर में एक किलो सीएनजी के लिए लोगों को 76 रुपये चुकाना पड़ता था.
पेट्रोल-डीजल की तुलना में होगी सेविंग
कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया था कि सीएनजी के दाम में गिरावट के बाद आम लोगों को पेट्रोल-डीजल खरीदने की तुलना में कितनी सेविंग होगी.
ये भी पढ़ें: मुंबई में CNG के दाम में गिरावट, प्रति किलो ढाई रुपये की कटौती
कंपनी ने बताया था कि पेट्रोल की तुलना में मुंबईवासियों को 53 फीसदी और डीजल के मुकाबले 22 फीसदी की सेविंग होगी. कंपनी ने साथ ही बताया था कि इससे नेचुरल गैस की खपत को बढ़ाने में मदद मिलेगी और लोग ज्यादा से ज्यादा सीएनजी का इस्तेमाल कर सकेंगे.