ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र में बीजेपी को समर्थन देने के मामले में अपने पत्ते नहीं खोलने का फैसला लिया है. साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर वे "सही रुख" अपनाएंगे.इसके अलावा ANI को दिए इंटरव्यू में नवीन पटनायक ने उनकी पार्टी बीजेडी में उत्तराधिकार को लेकर कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि उत्तराधिकारी का फैसला राज्य की जनता करेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या सीएम पटनायक कार्तिकेयन पांडियन को अपना उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी कर रहे हैं, इस पर सीएम ने कहा कि मैं इन अतिशयोक्ति को समझ नहीं पा रहा हूं, आपने देखा होगा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वह मेरे उत्तराधिकारी नहीं हैं और मैं इन सभी बातों को अतिशयोक्ति मानता हूं.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीके पांडियन पर स्टेट को कंट्रोल करने के बीजेपी नेताओं के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये हास्यास्पद हैं और इनका कोई महत्व नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके करीबी सहयोगी वीके पांडियन गेटकीपर के रूप में काम कर रहे हैं और क्या वे उनकी (सीएम की) ओर से सभी फैसले लेते हैं, तो इसके जवाब में सीएम पटनायक ने कहा कि ये हास्यास्पद है, मैंने पहले भी कई बार ऐसा कहा है कि ये पुराना आरोप है. इसका कोई महत्व नहीं है.
पटनायक ने साधा बीजेपी पर निशाना
सीएम पटनायक ने कहा कि इस तरह के आरोप ओडिशा और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी (बीजेपी) घटती लोकप्रियता के कारण उपज रहे हैं. पटनायक ने जोर देकर कहा कि मैं देख रहा हूं कि वे (बीजेपी) और ज्यादा हताश हो रहे हैं, खासकर तब, जब देश में उनकी लोकप्रियता कम हो रही है.
'उत्तराधिकारी का फैसला राज्य के लोग करेंगे'
अपनी पार्टी के भविष्य के नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा कि बीजू जनता दल (BJD) का फोकस ओडिशा के लोगों की सेवा करने पर है. सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का भविष्य और उनके उत्तराधिकारी का सवाल लोगों द्वारा तय किया जाएगा. नवीन पटनायक ने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि उत्तराधिकारी का फैसला राज्य के लोगों द्वारा किया जाएगा.
बीजेपी नेताओं ने किया था ये दावा
हाल ही में वीके पांडियन पर राज्य को नियंत्रित करने के आरोप लगे थे. नवीन पटनायक के चुनावी भाषण का एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया था कि वीके पांडियन ओडिशा के सीएम के कांपते हाथों को नियंत्रित करते दिख रहे हैं. इससे पहले ओडिशा के संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया था कि पटनायक की सरकार में पांडियन की अनुमति के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता. प्रधान ने कहा था कि मेरी जानकारी के अनुसार नवीन निवास में एक व्यक्ति (वीके पांडियन) को छोड़कर किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है. उनके कमरे में न तो कोई टेलीफोन है और न ही उनके कमरे में कोई ओडिया चैनल है. मैं जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि नवीन निवास के ओडिया कर्मचारी खुद कह रहे हैं कि ओडिशा के मुख्यमंत्री की क्या हालत कर दी गई है.