भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन की घटना सामने आई है. पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई. चिरीकोट 2 पीओजेके ब्रिगेड, रावलकोट के 24 एके बटालियन के सैनिकों ने गुलपुर में स्थित भारतीय साखेर सेना के एफडीएल-5 जेकेएलआई पर छोटे हथियारों से 18 राउंड फायर किए.
भारतीय सेना ने इस उकसावे का त्वरित और सशक्त जवाब दिया. भारतीय सेना के जवानों ने एफडीएल-साखेर से पाक एफडीएल-नक्करकोट स्थित पाकिस्तानी सेना पर 60 राउंड फायर कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इस घटना में किसी तरह की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. भारतीय सेना इस स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और इसके कारणों की पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश में है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फिर फायरिंग, एक आर्मी जवान घायल
नियंत्रण रेखा से भारतीय सेना के मोर्चे एफडीएल-साखेर की दूरी लगभग 300 मीटर से 200 मीटर है, जबकि नियंत्रण रेखा से 141 बटालियन बीएसएफ की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है. नियंत्रण रेखा के इतने निकटता से फायरिंग का होना, सुरक्षा के मामले में गंभीर चिंताओं को जन्म देता है.
सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद सेना के बयान
भारतीय सेना ने एक आधिकारिक बयान में इससे पहले बताया था कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम बरकरार है और दोनों सेनाओं के बीच बनी सहमति के अनुसार इसका पालन जारी है. यह बयान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बिना उकसावे के गोलीबारी की खबरों के बाद आया था. इससे पहले, नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने के बाद पाकिस्तानी सेना को 'भारी नुकसान' हुआ था.
यह भी पढ़ें: 26/11 मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मंजूर, पाकिस्तान पर मोदी-ट्रंप का दबाव, देखें विशेष
आतंकी हमले में भारतीय जवानों की मौत
कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो भारतीय सेना के जवानों के मारे जाने के एक दिन बाद किया गया था. 25 फरवरी, 2021 को भारत और पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम समझौते को नए तरीके से लागू करने के बाद से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन बहुत दुर्लभ है.