
प्रधानमंत्री आवास पर CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक जारी हैं. इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के अंदर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जा रही है. साथ ही सीसीएस की बैठक के बाद कैबिनेट की बैठक की जाएगी. ये सीजफायर के बाद पहली सीसीएस की बैठक है.
बताजा रहा है कि इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के अंदर के हालातों और सुरक्षा ऑपरेशन की समीक्षा की जा रही है. सीसीएस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल, शिवराज सिंह, प्रह्लाद जोशी और सर्बानंद सोनेवाल समेत सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी भी शामिल हैं.
CDS और तीनों सेना प्रमुखों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
इसके इतर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों, (थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी) के साथ बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी.
राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण की सराहना की, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के करारे जवाब को सफलता बना दिया.
वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी 13 मई से 23 मई तक देशभर में 'तिरंगा यात्रा' निकाल रही है. 10 दिन चलने वाली इस यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. भारत के इस मिसाइल हमले में 100 आतंकी मारे गए थे.