scorecardresearch
 

'वहां 4 पीढ़ियों तक नेता नहीं बदलता, ऐसे लोग BJP में शामिल होकर...', कांग्रेसियों के भाजपा में आने पर बोले शाह

अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेता का लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनाना है. अगर बेटों के कल्याण का लक्ष्य हो तो देश का कल्याण कैसे होगा. विपक्षी दलों में देश के युवाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है. विपक्ष में कहां जन्मे इसका महत्व है, काबिलियत का महत्व नहीं है. 

Advertisement
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर परिवारवादी होने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और INDI अलायंस का मतलब 7 परिवारवादी पार्टियां. जब इनकी पार्टियों में ही लोकतंत्र नहीं है तो देश में लोकतंत्र कैसे होगा. 

अमित शाह ने INDI गठबंधन पर हमला बोलते हुए हुए कहा कि इसमें शामिल सभी दल घोटालों में डूबे हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली में कई घोटाले किए. पांडव-कौरवों की तरह लोकसभा चुनाव से पहले दो खेमे बने हुए हैं. मोदी के नेतृत्व में पहला खेमा एनडीए का गठबंधन है, राष्ट्र प्रथम हमारे गठबंधन का आधार है. जबकि इंडिया गठबंधन परिवारवाद का पोषक है. अगला चुनाव डेवलेपमेंट अलायंस बनाम डायनेस्टिक अलांयस का होगा.  

गृह मंत्री ने कहा, सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, शरद पवार का लक्ष्य बेटी को सीएम बनाना, उद्धव ठाकरे का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना, लालू यादव का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना और मुलायम सिंह यादव को बेटे को सीएम बनाकर ही गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी परिवारवादी पार्टी होती तो एक चाय बेचने वाले का बेटा कभी पीएम नहीं बनता. लोकतंत्र में ये जरूरी है कि सबको समान अवसर मिले.   

Advertisement

उन्होंने कहा, अगर बेटों के कल्याण का लक्ष्य हो तो देश का कल्याण कैसे होगा. विपक्षी दलों में देश के युवाओं को आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है. विपक्ष में कहां जन्मे इसका महत्व है, विपक्ष में काबिलियत का महत्व नहीं है.  

UPA कार्यकाल के दौरान इकोनॉमी पर श्वेत पत्र जारी

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र जारी किया गया, इसमें यूपीए सरकार के पिछले 10 वर्षों के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का विवरण दर्ज किया गया. वहीं अयोध्या में राम मंदिर के सफल उद्धाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी गई.

इस देश में 2G, 3G और 4G पार्टियां: शाह

अमित शाह ने कहा, "इस देश में 2G, 3G और 4G पार्टियां हैं. 2G का मतलब घोटाला नहीं है. 2G का मतलब 2 जेनरेशन पार्टी... 4 पीढ़ी तक इनका नेता नहीं बदलता... अगर कोई आगे बढ़ गया तो ये उसका हश्र कर देते हैं, कई सारे ऐसे हश्र किए हुए लोग आज भाजपा में शामिल होकर लोकतंत्र की यात्रा में जुड़े हैं."

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं. देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है, लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है. देश को सुरक्षित करने के बाद भारत को विश्व मित्र के रूप में स्थापित किया है. बीजेपी ने 10 साल में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद को समाप्त कर विकास की राजनीति को आगे किया. 

Advertisement

मोदी सरकार में सुरक्षा और विदेश नीति सशक्त हुई: अमित शाह

मोदी सरकार में सुरक्षा नीति और विदेश नीति दोनों सशक्त हुई हैं. ये किसानों और गरीब-मजदूरों की सरकार है. देश की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में किसान का कल्याण है.  दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोटबैंक की तरह कांग्रेस और इंडी अलायंस बहुत उपयोग किया, लेकिन उन्हें पहली बार सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया. 

उन्होंने कहा, पहली बार देश का गौरव पूरी दुनिया ने महसूस किया. दुनिया में भारत के लोग कहीं पर जाते हैं, तो वहां के लोग कहते हैं कि मोदी के भारत से आए हो न. दुनिया में ये पहचान बनाने का काम हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. न केवल महान भारत बनाने का साहस बल्कि उस स्वप्न को सिद्धि में परिवर्तित करने के लिए सामुहिक पुरुषार्थ करने का मन भी नरेन्द्र मोदी जी ने बनाया है और पूरे देश के सामने लक्ष्य रखा कि 2047 में भारत पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर भारत होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement