scorecardresearch
 

'आरजी कर हॉस्पिटल में अंग तस्करी और करप्शन का रैकेट...', BJP नेता का बड़ा आरोप

आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई सारे रैकेट चल रहे हैं. इसमें मानव अंगों की खरीद-फरोख्त भी शामिल है. यहां के डॉक्टरों से बातचीत करने पर सब पता चल जाएगा. या फिर इस अस्पताल की हिस्ट्री भी देख सकते हैं, यहां क्या-क्या हुआ है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी (वीडियो ग्रैब)
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी (वीडियो ग्रैब)

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है. घटना के बाद से लगातार देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी नेता और पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरजी कर अस्पताल को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. 

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि आरजी कर हॉस्पिटल में मानव अंगों की तस्करी का भी खेल चल रहा है. उन्होंने साफ कहा कि यहां के ट्रांसप्लांट होने वाले ऑर्गनों को भी इधर-उधर करने का रैकेट चलता है.  इन सब रैकेटों की जांच होनी चाहिए. मुझे लगता है इस हॉस्पिटल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हॉस्पिटल के डॉक्टरों से बात करेंगे तो पता चलेगा कि वहां बहुत सारे रैकेट चल रहे हैं. 

आरजी कर हॉस्पिटल में चल रहे कई रैकेट
उन्होंने कहा कि आरजी कर हॉस्पिटल में बहुत कुछ चल रहा है. इस अस्पताल की हिस्ट्री देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यहां क्या-क्या होता है. यहां किसी ने सुसाइड कर लिया था. वहीं कोई यहां की बिल्डिंग से कूद गया था. इन सब मामलों में भी संदीप घोष का नाम जुड़ा हुआ था. आरजी कर में बहुत सारा रैकेट चलता है. यहां से ऑर्गन तस्करी का भी रैकेट चलता है.

Advertisement

हॉस्पिटल में बेटियां सुरक्षित नहीं : लॉकेट चटर्जी
लेडी डॉक्टर से रेप और बेरहमी से हत्या मामले की चल रही जांच को लेकर लॉकेट चटर्जी ने कहा कि  इन्वेस्टिगेशन के ऊपर कोई भरोसा नहीं है. ममता बनर्जी खुद ही खुद के सरकार के विरोध में आ गई हैं. ये लोग चाहते क्या हैं. ये लोग सबूतों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. जांच को भी दबाने की कोशिश हो रही है. ममता बनर्जी मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement