scorecardresearch
 

BJP ने की चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति, भूपेंद्र यादव को गुजरात और पीयूष गोयल को यूपी की जिम्मेदारी 

बीजेपी ने राज्यों में होने वाले चुनाव और नेशनल काउंसिल मेंबर्स के चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने अपने कई कद्दावर नेताओं को यूपी, गुजरात, बिहार जैसे अहम प्रदेशों की जिम्मेदारी सौंपी हैं.

Advertisement
X
Bhupendra Yadav (Photo: PTI)
Bhupendra Yadav (Photo: PTI)

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यों में होने वाले प्रदेश अध्यक्षों और नेशनल काउंसिल मेंबर्स के चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने 15 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव करने का ऐलान किया है.  पार्टी ने अपने कई कद्दावर नेताओं को यूपी, गुजरात, बिहार जैसे अहम प्रदेशों की जिम्मेदारी सौंपी हैं.

बीजेपी ने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को सौंपी है. भूपेंद्र यादव पहले गुजरात प्रदेश प्रभारी भी रह चुके हैं. जबकि गुजरात से सटे राजस्थान की जिम्मेदारी पार्टी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को दी है. विजय रुपाणी इस वक्त पंजाब के प्रभारी हैं.

इसके अलावा पीयूष गोयल को यूपी, धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश, मनोहर लाल खट्टर को बिहार, शिवराज सिंह को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी है.

वहीं, हरियाणा की जिम्मेदारी अरुण सिंह को सौंपी है तो जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी संजय भाटिया को सौंप है. संजय भाटिया हरियाणा के पूर्व सांसद हैं. 

बता दें कि 15 जनवरी तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएंगे. साथ ही राज्यों में जिला अध्यक्षों का भी चुनाव होगा और इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसके जनवरी के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement