scorecardresearch
 

BJD ने उठाए मतगणना में वोटों के अंतर पर सवाल, चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

पार्टी अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर वर्तमान और पूर्व सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोटिंग पैटर्न में पाए गए अनियमितताओं पर ध्यान आकर्षित किया गया.

Advertisement
X
बीजेडी ने वोटों में अंतर को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा
बीजेडी ने वोटों में अंतर को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा

बीजू जनता दल (बीजेडी) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा. यह प्रतिनिधिमंडल 2024 के ओडिशा विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोटों के बीच पाई गई विसंगतियों को लेकर एक ज्ञापन सौंपने आया था.

पार्टी अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर वर्तमान और पूर्व सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वोटिंग पैटर्न में पाए गए अनियमितताओं पर ध्यान आकर्षित किया गया. बीजेडी के 7 सांसदों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पोस्ट-पोल विश्लेषण के दौरान यह पाया गया कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मतदान के पैटर्न में असमानता थी.

बीजेडी सांसद डॉ. अमर पटनायक ने कहा, "विश्लेषण के दौरान पाया गया कि कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में डाले गए कुल वोट और गिने गए कुल वोटों के बीच अंतर था. यह अंतर 600 से 784 वोटों तक था. यह विसंगति पूरे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है."

पारदर्शिता की मांग
बीजेडी ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और ईवीएम के साथ जुड़े मैनुअल प्रोसेस में अधिक भरोसे की मांग की. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मुद्दे की गहन जांच की अपील की है.यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि चुनाव आयोग बीजेडी के ज्ञापन पर क्या कार्रवाई करता है और इस विवाद का समाधान कैसे निकाला जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement