जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने अपने प्रदेशाध्यक्ष के सामने अपनी ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधा. उन्होंने साथ ही नवगछिया के एसपी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की.
विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू सांसद अजय मंडल पर पार्टी में दरार डालने का आरोप लगाया. उन्होंने सांसद मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पार्टी में दरार पैदा नहीं करें. हम जरासंध है जितन अलग करोगे, उनता जुड़ जाएंगे. काम को लोग पसंद करते हैं. मैंने मुख्यमत्री को पिछली बार बता दिया था कि मैं 25 हजार वोट से जीतूंगा और आज प्रदेश अध्यक्ष को बता देता हूं कि मैं इस बार 35 हजार वोट से जीतूंगा और मैं रिजल्ट पहले देता हूं.
उन्होंने नवगछिया के एसपी पूरण झा को शराबी बताते हुए कहा कि अभी जो पुलिस महकमे का हेड है उनका धंधा है बाजार में दबंग लोगो के साथ दारू पीना. मैं खुलेआम बोलता हूं कि उनका काम है अपने आवास पर दबंग लोगो को दारू पिलाना. मैंने मुख्यमंत्री से कहा था कि ये हमसे बर्दाश्त नहीं होगा. नवगछिया के रंगरा में दलित महिला के साथ बलात्कार हुआ था और उस केस को इस पुलिस ने नहीं चलने दिया कहा बलात्कार हुआ ही नहीं है इसलिए जब तक ऊपर डीजीपी नहीं सुधरेगा तब तक यहां नहीं सुधरेगा.
उन्होंने कहा कि लालू जी की सरकार में जेल में बंद कैदी को सीढ़ी के जरिए निकाल कर हत्या करवाई थी. उनके हीं समय में नवगछिया के बनारसी लाल कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. मैं क्रांतिकारी सलाम इसलिए करता हूं क्यों कि मैं लड़ाकू हुं, जुझारू हूं, लड़ने वाला आदमी हूं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश बाबू कहेंगे कि सरकार के विरोध में बोलता है.